Advertisement
विप में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग
पटना : विधान परिषद में सदस्यों ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से महान विभूतियों से संबंधित कई सवाल उठाये. इसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने, स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम सुभग सिंह की जयंती सरकारी तौर पर मनाने , शहीद जगदेव प्रसाद की जीवनी पाठ्य पुस्तक में शामिल करने, साहित्यकार […]
पटना : विधान परिषद में सदस्यों ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से महान विभूतियों से संबंधित कई सवाल उठाये. इसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने, स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम सुभग सिंह की जयंती सरकारी तौर पर मनाने , शहीद जगदेव प्रसाद की जीवनी पाठ्य पुस्तक में शामिल करने, साहित्यकार स्व़ कुमार विमल के नाम पर पुस्तकालय की स्थापनाकरने,डा़ सच्चिदानंद सिन्हा के पैतृक गांव मुरार को पर्यटन स्स्थल घोषित करने से संबंधित प्रस्ताव रखा.
जदयू के सतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के संबंध में बिहार सरकार को केंद्र सरकार से सिफारिश करने की मांग की. प्रस्ताव के जवाब में प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के संबंध में बिहार सरकार ने 28 सितंबर 2007, 11 अक्तूबर 2010 व 27 अक्तूबर 2009 को केंद्रीय गृह मंत्रालय को अनुशंसा भेजी है.
इस साल 11 जनवरी को फिर से पत्र भेजा गया है. उनहोंने आश्वस्त किया कि बिहार सरकार इस संबंध में केंद्र सरकार से पुन: सिफारिश करेगी. इसके बाद सदस्य ने अपना प्रस्ताव वापस लिया. भाजपा के हरेंद्र प्रताप पांडेय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डा़ राम सुभग सिंह की जयंती को सरकारी कार्यक्रम के रूप में करने की मांग की. डा़ रामवचन राय ने प्रसिद्ध साहित्यकार स्व़ कुमार विमल के नाम पर फणीश्वरनाथ रेणु हिंदी भवन में अनुसंधान पुस्तकालय की स्थापना संबंधी प्रस्ताव रखा.
राधाचरण साह के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री डा़ अशोक चौधरी ने कहा कि 15 सितंबर 1942 को भोजपुर जिला के अगिआंव प्रखंड अंतर्गत ग्राम लसाड़ी में स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए 12 अमर शहीदों की जीवनी राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में शामिल करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. राजकिशोर सिंह कुशवाहा के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद की जीवनी प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर सरकार विचार नहीं कर रही है.
डा सच्चिदानंद सिन्हा के गांव मुरार बने पर्यटन स्थल
जदयू के डा़ रणवीर नंदन ने बिहार के नव निर्माण में डा़ सच्चिदानंद सिन्हा के अतुल्य योगदान को देखते हुए बक्सर जिला के अंतर्गत उनके पैतृक गांव मुरार को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की. योजना व विकास मंत्री ललन सिंह ने कहा कि सरकार विचार करेगी.
केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण देने की मांग
परिषद में सत्ता पक्ष के रूदल राय व हीरा प्रसाद बिंद ने बिहार की तर्ज पर केंद्रीय सेवाओं में अति पिछड़ों को नौकरी में आरक्षण देने की मांग की. इसके लिए बिहार सरकार को केंद्र सरकार से सिफारिश करने का आग्रह किया गया.
सदन में आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता व विपक्ष के बीच बहस हुई. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि बिहार सरकार अति पिछड़ों को नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था की है. अगर केंद्र सरकार अति पिछड़ों की हिमायती है तो केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण मुहैया कराये.
जेपी सेनानियों को सुविधा की मांग
विजय कुमार वर्मा ने वर्ष 1974 के जेपी सेनानियों को एक सहयात्री के साथ रेलवे के द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में संपूर्ण देश में यात्रा की सुविधा प्रदान करने की मांग की. प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement