पटना: रेल व विमान परिचालन पर कोहरे का असर तीसरे दिन भी दिखा. इस कारण पटना जंकशन होकर गुजरने वाली ट्रेनें घंटों लेट रहीं. दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द रही. शुक्रवार को पटना से मगध तीन घंटे लेट खुली.
दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति रद्द रही. अन्य ट्रेनों में विक्रमशिला 7.15 घंटे, जनता 22.45 घंटे, तूफान 9.15 घंटे, मगध 4.20 घंटे, फरक्का 16 घंटे, नॉर्थ इस्ट 14 घंटे और ब्रrापुत्र 3.30 घंटे लेट रही. पटना-कोटा अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से खुली.
उधर, शुक्रवार को दिल्ली से पटना आने वाली 6इ 494 इंडिगो रद्द रही. साथ ही एयर इंडिया के दिल्ली से आने वाले दो विमान एआइ 409 और एआइ 415 भी घंटों लेट पहुंचे. पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो, एयर इंडिया और गो एयर विमान भी आधे घंटे से लेकर ढाई घंटे तक लेट रहे.