पटना : विधान परिषद में बजट चर्चा के दौरान सत्ता व विपक्ष के टोका-टोकी के बीच में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जनता ने पांच साल के लिए बिठाया है. विपक्ष को कहा कि आपलोगों के कारनामे को देख कर जनता ने किनारे कर दिया. इसलिए धैर्य रखिये. सत्ता पक्ष के लोगों को भी सुनें.
चर्चा में विपक्ष सदस्य द्वारा अपराध का मामला उठाये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बीच-बीच में बोलती रही. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्थिति देखिये. हरियाणा में आंदोलन के दौरान महिलाओं के साथ क्या दुर्व्यवहार हुआ. श्रम संसाधन मंत्री ने विजय प्रकाश कहा कि विपक्ष सदस्य बोलने के दौरान नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी रहते हैं. जब सत्ता पक्ष के सदस्य बोलते हैं तो उठ कर चले जाते हैं. जबकि उन्हें रहना चाहिए.