11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के फ्लैट में दबिश, हाथ लगे सिर्फ कमोड और दरवाजे

कुर्की-जब्ती. राजबल्लभ की तलाश में अफसर के घर में घुसे पुलिसकर्मी दो कमोड, तीन बेसिन, चार दरवाजे व बक्से ही मिले पुलिस को पटना : गर्दनीबाग थाने की अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के ए सेक्टर में साईं निलियम अपार्टमेंट में दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव के फ्लैट संख्या वन जी में नांलदा पुलिस ने पटना […]

कुर्की-जब्ती. राजबल्लभ की तलाश में अफसर के घर में घुसे पुलिसकर्मी
दो कमोड, तीन बेसिन, चार दरवाजे व बक्से ही मिले पुलिस को
पटना : गर्दनीबाग थाने की अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के ए सेक्टर में साईं निलियम अपार्टमेंट में दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव के फ्लैट संख्या वन जी में नांलदा पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से कुर्की-जब्ती की.
पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो पूरा फ्लैट खाली था. एक-दो बक्से व बेकार सामान के अलावा वहां कुछ नहीं था. पुलिस ने फ्लैट के अंदर से दो पीस टॉयलेट पीस, तीन बेसिन, खिड़की के ग्रिल व चार किवाड़ों को उखाड़ा और बक्से को बरामद करने के साथ ही कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया की. यह प्रक्रिया नालंदा के डीएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में चली. मौके पर और पटना पुलिस की ओर से गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बीके चौहान मौजूद थे. साईं निलियम पहुंची पुलिस फ्लैट संख्या वन जी में कुर्की की. बिल्डर से चाबी लेकर ताला खोला गया. फ्लैट पूरा खाली था. आसपास के लोगों ने बताया कि एक माह से यह फ्लैट बंद है.
अफसर के घर पहुंच गयी पुलिस : नालंदा पुलिस शुरू में एक उजले रंग के आलीशान मकान में पहुंची. पुलिस उसे ही राजबल्लभ यादव का मकान समझ रही थी. लेकिन, पुलिस को वहां रहनेवालों ने बताया कि यह मकान एक रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी का है. यह मकान राजबल्लभ यादव का नहीं है. ऐसे में पुलिस ने उस मकान में कुर्की-जब्ती नहीं की.
हालांकि उस मकान में दोबारा पहुंची. तब पुलिस को यह जानकारी मिली कि रिटायर्ड आइपीएस ने वर्ष 2008 में ही इस मकान को राजबल्लभ यादव के बेटे को बेच दिया था. पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि वह मकान बेटे के नाम से है या नहीं? बेटे के नाम से है, तो कुर्की करनी है या नहीं?
नवादा में हुई कुर्की : नवादा पथरा इंगलिश स्थित आवास पर तीसरे दिन भी कुर्की-जब्ती की गयी. नालंदा पुलिस ने आवासीय कार्यालय के खिड़कियों में लगे ग्रिल, चौखट, कर्कट व बेसिन आदि को जब्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें