Advertisement
गर्भावस्था में नशे के सेवन से जच्चा व बच्चा दोनों को खतरा
आइसोपार्वकॉन. डॉक्टरों ने नयी पद्धति पर डाला प्रकाश पटना : कई ऐसी महिलाएं हैं, जो गर्भावस्था में भी खैनी, सिगरेट आदि नशे का सेवन करती हैं. इससे जच्चा और बच्चा दोनों पर बुरा असर पड़ता है. उक्त बातें रविवार को आइसोपार्वकॉन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजू गीता मिश्रा ने कहीं. तीन दिवसीय 32वें आइसोपार्वकॉन के […]
आइसोपार्वकॉन. डॉक्टरों ने नयी पद्धति पर डाला प्रकाश
पटना : कई ऐसी महिलाएं हैं, जो गर्भावस्था में भी खैनी, सिगरेट आदि नशे का सेवन करती हैं. इससे जच्चा और बच्चा दोनों पर बुरा असर पड़ता है. उक्त बातें रविवार को आइसोपार्वकॉन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजू गीता मिश्रा ने कहीं.
तीन दिवसीय 32वें आइसोपार्वकॉन के समापन पर आयोजित सेमिनार में डॉ मंजू ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को नियमित एक्सरसाइज करना चाहिए. अगर सिर या पेट में दर्द हो, तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का सेवन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गर्भ के दौरान अगर हेपेटाइटिस बी की पहचान हो, तो तुरंत दवा लेनी चाहिए. वहीं, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में गाइनी रोगों की जानकारी मिली है.
साथ ही आधुनिक इलाज के बारे में भी लोग जागरूक हुए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं में बच्चेदानी की कैंसर काफी तेजी से बढ़ रही है. कई बार तो इससे महिलाओं की मौत भी हो जाती है. ऐसे में महिलाओं को बच्चेदानी की जांच जरूर करानी चाहिए.
फल का करें सेवन
डॉ शांति राय ने कहा कि गर्भ के दौरान महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना चाहिए. खान-पान पर ध्यान नहीं देने की वजह से कई बार जच्चा व बच्चा दोनों को खतरा रहता है. संतुलित भोजन के तौर पर महिलाओं को फल व नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. ओड़िशा से आये डॉ एसएन त्रिपाठी ने कहा कि अगला आइसोपार्वकॉन दिल्ली में आयोजित होगा. एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रजनी शर्मा ने प्रसव के ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होनेवाले उपकरणों के बारे में जानकारी दीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement