एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि देवर काे भाभी के अवैध संबंधों की जानकारी थी और वह हमेशा विरोध करता था. इसी को लेकर हत्या कर दी गयी. रामकुमार व नीतू देवी एक ही गांव की रहनेवाले हैं. अजय कुमार पटना में रहता था, लेकिन उसने अपने घर के निर्माण के लिए राजमिस्त्री रामकुमार को रखा था. काम करने के दौरान ही उसे नीतू देवी से प्यार हो गया और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने. घर का काम खत्म होने के बावजूद भी दोनों के संबंध खत्म नहीं हुए. उन दोनों के संबंध की जानकारी अशोक को हो गयी थी और वह हमेशा विरोध करता था.
इसके कारण वह दोनों के बीच कांटा बना हुआ था. इसके बाद 25 फरवरी को नीतू देवी ने भी उसके साथ शराब पीने की इच्छा जाहिर की और फिर जब वह शराब लेकर आया, तो रामकुमार व नीतू देवी ने उसे पहले काफी शराब पिला दी, जिसके कारण वह मदहोश हो गया और नीतू ने उसका गला काट दिया. पुलिस के समक्ष नीतू देवी ने हत्या की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया.