11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के कोड से टिकट की बुकिंग

रेलवे काउंटर का बार कोड नंबर चोरी कर बुक करता था िटकट पटना : रेलवे के निर्देश पर खोले गये जेबीटीएस काउंटरों पर इन दिनों टिकटों की काला बाजारी की जा रही है. यह कालाबाजारी कोई और नहीं, बल्कि जेबीटीएस के काउंटर कर्मी कर रहे हैं. इस तरह का खुलासा तब हुआ, जब राजेंद्र नगर […]

रेलवे काउंटर का बार कोड नंबर चोरी कर बुक करता था िटकट
पटना : रेलवे के निर्देश पर खोले गये जेबीटीएस काउंटरों पर इन दिनों टिकटों की काला बाजारी की जा रही है. यह कालाबाजारी कोई और नहीं, बल्कि जेबीटीएस के काउंटर कर्मी कर रहे हैं.
इस तरह का खुलासा तब हुआ, जब राजेंद्र नगर आरपीएफ टीम ने पटना जंकशन मेन इंट्री गेट से सटे एक जेबीटीएस काउंटर पर औचक छापेमारी की. वैशाली ट्रैवेल्स नाम से संचालित हो रहे यहां के जेबीटीएस काउंटर से आरक्षण टिकट की बुकिंग की जा रही थी. यात्रियों से महंगे दाम पर टिकटों की खरीद-फरोख्त किया जा रहा था. जैसे ही छापेमारी करने रेलवे पुलिस की टीम पहुंची, वहां मौके से ही दुकान के संचालक फरार हो गया. अनवर सिद्दीकी नाम का एक व्यक्ति यहां जेबीटीएस काउंटर चला रहा था. मौके से एक काउंटर कर्मी को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ के बाद पता चला कि वैशाली ट्रैवेल्स से अनारक्षित टिकट कम आरक्षण टिकट अधिक बुक किये जा रहे थे. ट्रैवेल्स का मालिक रेलवे कर्मचारियों की मिली भगत से आरक्षण टिकट का बार कोड नंबर पता कर लिया था. इस नंबर के आधार पर यहां से आरक्षण टिकट की बुकिंग की जा रही थी. रेलवे पुलिस ने यहां से लंबी दूरी वाली 12 आरक्षण टिकट, 20 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं.
क्या है जेबीटीएस का नियम
जेबीटीएस यानी जनरल बुकिंग टिकट काउंटर रेलवे के मंडल स्तर पर किसी प्राइवेट व्यक्ति को दिया जाता है. रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटरों पर भीड़ को कम करने के उद्देश्य से इसे स्टेशन के अास पास खोलने का नियम है. जेबीटीएस से सिर्फ जनरल टिकटों की बुकिंग की जाती है. यहां रेलवे काउंटर से अतिरिक्त शुल्क के तौर पर दो रुपये अधिक देना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें