14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड होम में ही 10 बाल कैदी हो गये बालिग

पटना : बाल कैदियों के लिए बनाये गये रिमांड होम में बालिग कैदी रहते हैं. गाय घाट के रिमांड होम में ऐसे 10 कैदी जांच में मिले हैं. इनमें से एक कैदी तो नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी के एक मामले में आराेपित है. जब डीएम संजय अग्रवाल ने 16 बाल कैदियों की उम्र की जांच करायी, […]

पटना : बाल कैदियों के लिए बनाये गये रिमांड होम में बालिग कैदी रहते हैं. गाय घाट के रिमांड होम में ऐसे 10 कैदी जांच में मिले हैं. इनमें से एक कैदी तो नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी के एक मामले में आराेपित है.
जब डीएम संजय अग्रवाल ने 16 बाल कैदियों की उम्र की जांच करायी, तो 10 कैदी 18 साल से अधिक के पाये गये. एक कैदी तो बीस साल का है. डीएम ने बताया कि 18 वर्ष की उम्र सीमा को पार कर चुके कैदियों को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्णय लेने के लिए प्रधान सदस्य, किशोर न्याय परिषद से अनुरोध किया गया है.
13 जनवरी को हुआ था निरीक्षण : डीएम ने 13 जनवरी को सुधार व विशेष गृह का निरीक्षण किया था. कई किशोर 18 वर्ष के अधिक उम्र के दिखाई पड़े तो 16 किशोरों की जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा करायी गयी.
सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने ऐसे कैदियों को सुरक्षित स्थान में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीएम ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की जांच में तीन किशोरों की उम्र 18-19 वर्ष के बीच तथा सात किशोरों की उम्र 19-20 वर्ष के बीच रिपोर्ट की गयी है. इनमें से कई किशोर गंभीर अपराध के आरोपित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें