11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद की कमेटी करे जांच : लालू

जेएनयू मामले पर गरमायी राजनीित पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि जेएनयू मामले की जांच संसद की कमेटी को करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने कमेटी गठित करने को कहा. उन्होंने बुधवार को दिल्ली में कहा कि बिहार की हार के बाद भाजपा बौखलाहट में है. इसलिए सांपद्रायिकता को बढ़ा कर इसकी […]

जेएनयू मामले पर गरमायी राजनीित
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि जेएनयू मामले की जांच संसद की कमेटी को करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने कमेटी गठित करने को कहा. उन्होंने बुधवार को दिल्ली में कहा कि बिहार की हार के बाद भाजपा बौखलाहट में है. इसलिए सांपद्रायिकता को बढ़ा कर इसकी भरपाई करना चाहती है. इससे देश में खराब माहौल बनेगा.
उन्होंने सवाल उठाया कि अफजल गुरु की वकालत करनेवाले कश्मीर के नेताओं के साथ सरकार बनाने की पहल किस प्रकार की. उन्होंने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह पर भी कार्रवाई होनी चाहिए,जिसमें उन्होंने बिहार चुनाव के दौरान कहा था कि यहां एनडीए हारेगा, तो पाकिस्तान में पटाखे छूटेंगे. प्रसाद ने कहा कि हमलोगों में राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है. उन्होंने जाधवपुर विवि के छात्रों को ऐसे किसी भी नारेबाजी से बचने की सलाह दी, जिससे राष्ट्रविरोधी ताकतों को हवा मिलती हो.
माले : फासीवाद थोपना चाहती है नमो सरकार : माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हमले से साफ जाहिर है कि मोदी सरकार इस देश में लोकतंत्र व संविधान की हत्या करके अपनी फासीवादी हुकूमत चलाना चाहती है, जो कभी कामयाब नहीं होगी. बिहार की जनता भाजपा के असली चेहरे को बखूबी पहचानती है.
भाकपा : हमला फासीवादी कारगुजारी : भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने नयी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दरम्यान जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हमले की तीखी भर्त्सना करते हुए इसे मोदी सरकार की फासीवादी कारगुजारी करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अवमानना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें