Advertisement
राघोपुर बीडीओ को धमकी मामले में जांच शुरू
पटना : राघोपुर के बीडीओ आनंद प्रकाश को जान से मारने के धमकी मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी. बीडीओ की धमकी दिये जाने से आशंका है कि बृजनाथी की हत्या के बाद अपराधी इलाके को डिस्टर्ब करना शुरू कर दिया है. कारण कि अपराधियों ने धमकी में कहा है कि उन लोगों […]
पटना : राघोपुर के बीडीओ आनंद प्रकाश को जान से मारने के धमकी मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी. बीडीओ की धमकी दिये जाने से आशंका है कि बृजनाथी की हत्या के बाद अपराधी इलाके को डिस्टर्ब करना शुरू कर दिया है. कारण कि अपराधियों ने धमकी में कहा है कि उन लोगों ने ही बृजनाथी की हत्या की है. अगर उन्हें विकास कार्यों में कमीशन नहीं मिला, तो तुम्हारी हालत भी बृजनाथी की तरह ही कर दी जायेगी. बीडीओ ने तुरंत ही इसकी जानकारी वैशाली की डीएम को दी. इसके साथ ही बीडीओ ने मोबाइल फोन नंबर भी उपलब्ध करा दिया है.
चूंकि धमकी में बृजनाथी का नाम अाया है, ऐसे में पटना पुलिस ने वैशाली पुलिस से उस मोबाइल नंबर को ले लिया है. पुलिस उस नंबर को ट्रेस करने में लग गयी है. हालांकि बताया जाता है कि धमकी देने के तुरंत बाद मोबाइल फोन को ऑफ कर दिया गया है. पटना पुलिस के लिए भी वह मोबाइल नंबर महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में घटना हुई है. गौरतलब है कि बृजनाथी मामले में मुन्ना सिंह व अन्य की खोज पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
विकास कार्यों को किया जा सकता है बाधित : आशंका है कि बृजनाथी की हत्या में शामिल अपराधी वैशाली में हो रहे विकास कार्यों को बाधित कर सकते हैं. संभवत: बृजनाथी उन अपराधियों के लिए राह का रोड़ा बने हुए थे. ऐसे में हत्या के बाद अपराधी आजाद समझने लगे हैं. बृजनाथी के रहते इस तरह की धमकी का मामला कभी सामने नहीं आया था. यह भी आशंका है कि छुटभैये अपराधी बृजनाथी के हत्यारे के नाम पर दहशत फैलाना चाहते हों. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement