Advertisement
जनता दरबार में शिकायत की, 27 को मिली नौकरी
पटना : डीएम के जनता दरबार में एक फरियादी का आना 27 लोगों की नौकरियों का कारण बन गया. गुरुवार को जनता दरबार में एक फरियादी ने डीएम से यह अपील की थी कि अनुकंपा के आधार पर उन्हें नौकरी दी जानी है, लेकिन महीनों से कोई भी बैठक नहीं हुई है. इस कारण हमारी […]
पटना : डीएम के जनता दरबार में एक फरियादी का आना 27 लोगों की नौकरियों का कारण बन गया. गुरुवार को जनता दरबार में एक फरियादी ने डीएम से यह अपील की थी कि अनुकंपा के आधार पर उन्हें नौकरी दी जानी है, लेकिन महीनों से कोई भी बैठक नहीं हुई है.
इस कारण हमारी नौकरी नहीं हो रही है. घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं, लेकिन बैठक नहीं होना मुश्किल में डाले हुए है. डीएम की अध्यक्षता में बैठक नहीं होने के कारण सारा मामला अटका हुआ था. डीएम के पास जब यह शिकायत मिली तो उन्होंने स्थापना एडीएम मनोज कुमार को बैठक आयोजित करने के लिए कहा और फिर 27 लोगों की नौकरी पक्की हो गयी. अनुकंपा में भी योग्यता का ध्यान रखा गया है.
सभी को योग्यता के आधार पर नौकरी दी गयी है. योग्यता यदि ग्रेजुएशन रहा तो फिर स्नातक स्तरीय नौकरी मिली है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि भले एक व्यक्ति ने शिकायत की, लेकिन उसी के जरिये सभी को नौकरी मिली है. उन्हें वे बेहतर काम करने की शुभकामनाएं देते हैं.
170 फरियादी पहुंचे
गुरुवार को कुल 170 फरियादी जनता दरबार पहुंचे. इसमें ज्यादातर जमीनी विवाद, पेंशन, इंदिरा आवास से जुड़े थे. डीएम ने सभी आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेज दिया. उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का निष्पादन समय से करें. दोबारा शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement