पटना : लोजपा के जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जिस सरकार में लालू प्रसाद शामिल होंगे, उस सरकार में अपराध चरम पर ही होगा. इस बात की आशंका लोजपा चुनाव के पहले ही व्यक्त कर चुकी थी. सांसद ने अपनी पार्टी के नेता बृजनाथी सिंह मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक हत्या है. लालू प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण उनकी हत्या की गयी है.
उनकी पार्टी राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधि-व्यवस्था पर पकड़ नहीं रही. चिराग ने कहा कि बिहार में मेट्रो ट्रेन पर पैसा खर्च करना बेकार है. इतने पैसे गांवों को जोड़ने के लिए खर्च करना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बृजनाथी हत्याकांड में चली जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है. इसलिए सीबीआइ से इसकी जांच हो.