13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कितने को दिये पैसे, हो जांच

एससी-एसटी छात्रों के छात्रवृति मामले में सुशील मोदी ने की मांग पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपना आरोप को दोहराते हुए कहा कि सरकार इस बात का खुलासा करे कि पांच साल में एससी – एसटी के कितने छात्रों का किस काॅलेज में नामांकन हुआ और कितने […]

एससी-एसटी छात्रों के छात्रवृति मामले में सुशील मोदी ने की मांग
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपना आरोप को दोहराते हुए कहा कि सरकार इस बात का खुलासा करे कि पांच साल में एससी – एसटी के कितने छात्रों का किस काॅलेज में नामांकन हुआ और कितने पैसे छात्रवृति में गये. छात्रवृति में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है.
इसमें एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है. सरकार इसकी उच्चस्तरीय जांच करें. मोदी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता के दरबार में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. संवाददाता सम्मेलम में महामंत्री सुधीर शर्मा और प्रवक्ता संजय टाइगर भी थे. मोदी ने कहा कि पहले भी छात्रवृति में गड़बड़ी की बात हमने कही थी. मुख्यमंत्री इसका खुद उत्तर न देकर सचिव से दिलवा रहे हैं.
कागजात देते हुए उन्होंने कहा कि 2012- 13 में अलीगढ़ के चंदौस में राज्य के 404 छात्र पढ़ते हैं. सरकार से जिन काॅलेजों राजा रामचंद्र इंस्टीच्यूट, दुलारी देवी इंस्टीच्यूट आॅफ फार्मेसी व एनसीआर टेक्निकल कैंपस को पैसा भेजा उसका अब अस्तित्व ही नहीं है. वहां अब शहीद नरेंद्र आयुर्वेदिक काॅलेज खुल गया है. तीनों कालेज के सचिव एक ही हैं. इस संस्थान ने जब 17 जनवरी 2014 में छात्रवृति की राशि का मांग की तो सरकार इतनी तत्पर रही कि उसी दिन पैसे के लिए
विभाग के सचिव ने जिला कल्याण पदाधिकारियों को पत्र लिखा.एक ही कसबे में इतने छात्र कैसे पहुंच गये. भाजपा नेता ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वहां जांच दल भेजकर जांच कराये. सरकार कहती है कि छात्रों का बैंक खाता संख्या गलत था, तो फिर काॅलेज के खाते में पैसा कैसे गया. सही बच्चों को स्काॅलरशिप नहीं मिल रहा है.
प्रशांत किशोर को पार्टी की बैठक में नही जाना चाहिए एक प्रश्न के उत्तर में श्री मोदी ने कहा कि प्रशांत किसोर को सामान्य तौर पर दल की बैठक में नहीं जाना चाहिए, वे मुख्यमंत्री के सलाहकार है. पार्टी व प्रशासन को नहीं मिलाना चाहिए. चाहें तो उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दें. बिहार विकास मिशन पर भाजपा नेता ने कहा कि इसमें लोगो की बहाली होगी.
लगता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व कार्यकर्ता के नाप पर पैसे पर बहाली होगी. मुख्यमंत्री सामांतर व्यवस्था कायम करना चाहते हैं. भाई दिनेश भी थे प्रेस कांफ्रेंस मेंसंवाददाता सम्मेलन में राजद के पूर्व विधायक भाई दिनेश भी थे. श्री मोदी ने कहा कि अभी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन अगर वो दल में आना चाहेंगे यो पार्टी विचार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें