Advertisement
नयी उद्योग नीति में कुछ भी मैनुअल नहीं, सब होगा ऑनलाइन : सचिव
पटना : नयी उद्योग नीति में कोई काम मैनुअल नहीं होगा. सब कुछ ऑनलाइन होगा. यह जानकारी उद्योग विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने दी. वे सोमवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन सह नयी उद्योग नीति पर परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नयी नीति में ऊर्जा, पर्यटन, होटल […]
पटना : नयी उद्योग नीति में कोई काम मैनुअल नहीं होगा. सब कुछ ऑनलाइन होगा. यह जानकारी उद्योग विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने दी. वे सोमवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन सह नयी उद्योग नीति पर परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नयी नीति में ऊर्जा, पर्यटन, होटल के साथ-साथ छोटे व मध्य उद्योग के लिए बेहतर व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी. राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम पर खूब चर्चा हुई, लेकिन सही से क्रियान्वयन नहीं किया गया.
अब सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर किया जायेगा और उद्यमियों को एक ही खिड़की पर पूरी व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही नयी उद्योग नीति में महिला उद्यमियों को भी स्थान दिया गया है. बीआइए के उपाध्यक्ष संजय गोयनका ने कहा कि हमारे राज्य की उद्योग नीति कई अन्य राज्यों से बेहतर है. झारखंड, हरियाणा सहित कई राज्यों ने हमारी उद्योग नीति को लागू किया है.
हालांकि, अपने ही राज्य में यह ठीक से लागू नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि राज्य में लैंड बैंक का भारी अभाव है और बियडा के पास भी भूखंड नहीं है. इससे नये उद्योगों का बढ़ावा नहीं मिल रहा है. मौके पर पूर्व अध्यक्ष केपीएस केशरी, केपीएस झुनझुनवाला, एसपी सिन्हा, एकेपी सिन्हा आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. समरोह का संचालन बीआइए के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement