Advertisement
सदस्य ने पूछा, 24 घंटे पहले क्यों नहीं की बैठक स्थगित
पंद्रह सदस्यीय कमेटी में 14 सदस्य हुए उपस्थित पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार को प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई थी. अरदास के बाद बैठक की कार्यवाही आरंभ होती, इससे पहले ही कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने सदस्यों के बीच घोषणा […]
पंद्रह सदस्यीय कमेटी में 14 सदस्य हुए उपस्थित
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार को प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई थी. अरदास के बाद बैठक की कार्यवाही आरंभ होती, इससे पहले ही कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने सदस्यों के बीच घोषणा कर दी कि विशेष स्थिति में बैठक स्थगित की जाती है. पंद्रह दिनों के बाद बैठक की नयी तिथि निर्धारित की जायेगी.
घोषणा के बाद सदस्य भजन सिंह बालिया ने अध्यक्ष से पूछा कि बैठक अचानक क्यों स्थगित कर दी गयी. बैठक 24 घंटे पहले स्थगित करते, तो बाहर के सदस्य नहीं आते.
अरदास के बाद निकल गया एक गुट : तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह की ओर से बैठक में अरदास किये जाने के बाद अरदास समाप्त होते हुए दूसरे गुट के लोग हाॅल से बाहर निकल गये. प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव सरदार चरणजीत सिंह ने बताया कि दरअसल 23 अक्तूबर को अकाल तख्त में पंच प्यारों ने पांचों तख्त के जत्थेदार को तनखैय्या घोषित कर दिया था.
इसके बाद प्रधान ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी. पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी की बैठक में 14 सदस्य शामिल हुए. बैठक में एक सदस्य हरविंदर सिंह सरना उपस्थित नहीं थे. बताते चले कि 350वां शताब्दी गुरुपर्व पांच जनवरी, 2017 को तख्त साहिब में मनाया जायेगा.
टेंट सिटी और हेलीपैड के लिए स्थल निरीक्षण
शताब्दी गुरुपर्व में गंगा तट पर बननेवाले टेंट सिटी व हेलीपैड निर्माण के लिए कंगन घाट में गंगा तट के किनारे जमीन की स्थिति देखने सोमवार को अधिकारियों का दल पहुंचा था.
दल में हाजीपुर के एसडीओ व पटना सिटी के एसडीओ योगेंद्र सिंह शामिल थे. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि दल की ओर से गंगा तट पर स्थित लगभग 80 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया गया. हालांकि निरीक्षण के दरम्यान ईट-भट्टा संचालकों की ओर से मिट्टी कटाव की स्थिति को देख अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. एसडीओ ने बताया कि समय सीमा के अंदर घाटों की स्थिति को सुधार कर प्रबंधक कमेटी को जमीन मुहैया कराया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि 75 एकड़ भूमि में आधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी, जबकि पांच एकड़ भूमि में हेलीपैड बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement