13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत लोगों का कलेजा फटता है, हम सर्जन या डॉक्टर तो नहीं हो जायेंगे

कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल पर सीएम ने ली चुटकी पटना : गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच बनने वाले छह लेन पुल पर भाजपा की चुटकी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसका शिलान्यास हो चुका है, रविवार को इसका कार्यारंभ होगा. इस पुल का शिलान्यास तो बिहार चुनाव से पहले ही […]

कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल पर सीएम ने ली चुटकी
पटना : गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच बनने वाले छह लेन पुल पर भाजपा की चुटकी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसका शिलान्यास हो चुका है, रविवार को इसका कार्यारंभ होगा. इस पुल का शिलान्यास तो बिहार चुनाव से पहले ही चुका है.
सीएम ने विपक्ष के बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये लोग बौखला गये हैं, इतना भारी प्रचार करने के बाद भी चुनाव में कोई फायदा नहीं हुआ. बहुत लोगों का कलेजा फटता है तो हम क्या कर सकते हैं, अब सर्जन या डॉक्टर तो नहीं हो जायेंगे. पांच साल से कर रहा था कोशिश मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के लिए वे पांच सालों से लगे हुए थे. पहले कोशिश की कि पीपीपी मोड में इसका निर्माण हो, लेकिन जब पीपीपी मोड में काम नहीं हुआ तो राज्य सरकार ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से कर्ज लेने के बाद सारी प्रक्रिया पूरी की. प्रोजेक्ट एप्रूवल हो गया है. एडीबी ने निर्णय लिया है कि वह फाइनेंस करेगी. इस पुल के निर्माण में एडीबी और राज्य सरकार का भी पैसा लगेगा.
सीएम ने कहा कि इस पुल के निर्माण को रोकने के लिए उन्होंने (भाजपा ने) बड़ी साजिश की, कहा कि भारत सरकार बनायेगी. हमने कहा कि प्रोजेक्ट तैयार है उसी पर काम हो,लेकिन वे तैयार नहीं हुए. इसमें पांच साल का समय लगता.
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कहते हैं कि पाया-पाया का शिलान्यास होगा. यही तो ये लोग कर रहे हैं. जब वे लोग हमारे साथ थे तो कार्यक्रम में नहीं जाते थे और शिलापट्ट पर अपना नाम लिखाने के लिए बाध्य करते थे. ये तो उन लोगों की आदत है.
उन्होंने कहा कि दीघा से सोनपुर रेलवे सह सड़क पुल का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा से तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने बिना कुछ कराये करा दिया था. जब हम रेल मंत्री थे तो पैसा का इंतजाम और मंजूरी करा कर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी से कार्यारंभ कराये थे. वायपेयी ने गांधी मैदान से रिमोट से कार्यारंभ किया, तब दीघा से काम शुरू हुआ. हम नाम में नहीं काम में विश्वास करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें