पटना सिटी: दो बच्चों की मां आरती उर्फ नेहा की लाश कमरे से बरामद की गयी. घटना के बाद पति बच्चों को लेकर फरार है. ऐसे में पुलिस को शक है कि पत्नी की संदिग्ध मौत में उसकी संलिप्तता है. पुलिस ने हत्या व आत्महत्या दोनों को ध्यान में रख कर जांच शुरू कर दी है. घटना चौक थाना क्षेत्र के लल्लू बाबू के कूंचा की है. पुलिस पति की तलाश कर रही है.
दरवाजा तोड़ कर निकाली लाश
चौक थाना क्षेत्र के लल्लू बाबू के कूंचा में किराये के मकान में रहनेवाले आइसक्रीम विक्रेता रास बिहारी सिन्हा की पत्नी आरती उर्फ नेहा (25 वर्ष) की लाश कमरे से मिली है. मकान मालिक अजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मकान में रहनेवाले दूसरे किरायेदारों ने सूचना दी कि रास बिहारी सिन्हा अपने दो बच्चों अनुष्का (दो वर्ष) व अभिनव (चार वर्ष) को लेकर अचानक 10 बजे फरार हो गया. कमरे के दरवाजे पर ताला लटका देख अनहोनी की आशंका लोगों को हुई. मकान मालिक ने इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार को दी. मौके पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई, तो देखा कि नेहा की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. गले में गहरे जख्म के निशान थे.
रात में हुई थी मौत
कमरे के अंदर आटा, चावल, दाल आदि सामान बिखरे थे. ऐसा मालूम पर रहा था कि मरने से पहले नेहा और उसके पति के बीच झगड़ा हुआ हो. आशंका जतायी जा रही है कि देर रात नेहा की मौत हुई है, क्योंकि कमरे के बाहर खटिया पर रास बिहारी ने बच्चों के साथ रात गुजारी थी. सुबह पकड़े जाने के भय से वह बच्चों के साथ फरार हो गया. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.
कि कहीं नेहा ने खुदकुशी तो नहीं की है.