Advertisement
बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 16 नामजद
मोकामा : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा चार लाख रुपये का जुर्माना किया गया. छापेमारी के दौरान साम्यागढ़ के मनोहर कुमार […]
मोकामा : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा चार लाख रुपये का जुर्माना किया गया. छापेमारी के दौरान साम्यागढ़ के मनोहर कुमार पर 29,460 रुपये , घुटर साव पर 29,460 व दुर्गी साव पर 25,884 का जुर्माना किया गया.
मरांची में अरविंद पांडे पर 26,757 , पतलू सिंह पर 12,536, सरयुग महतो पर 12,536 व मनोज गुप्ता पर 12,536 रुपये का जुर्माना लगाया गया. मोकामा शहरी इलाके में कचरा मोहल्ला निवासी राजेश मल्लिक पर 31,810, चिंतामणिचक निवासी राजेश कुमार पर 17,668, मोदन टोला के दिनेश राम पर 30,490, सुमित्र देवी पर 14, 769 , धीरज गोस्वामी पर 30,291 , धर्मराज सिंह पर 31,810, उपेंद्र सिंह पर 31,810 , जगदीश सिंह पर 38,030 और मोदनगाछी के मनोज कुमार पर 8722 रुपये का जुर्माना किया गया.
मोदनगाछी के मनोज कुमार भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित कर रहे थे . इस ग्राहक सेवा केंद्र में भी चोरी की बिजली जलायी जा रही थी.अभियंता संदीप प्रकाश ने कहा सभी 16 लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement