पटना. पीएमसीएच में अनुबंध पर बहाल 615 नर्से मंगलवार से 24 घंटे के सामूहिक अवकाश पर जायेंगी. इसको लेकर शनिवार को परिसर में अनुबंध नर्सो की बैठक हुई, जिसमें उक्त निर्णय लिया गया. उधर, पीएमसीएच प्रशासन ने 134 नर्सो की सूची तैयार की है, जो अनुबंध शर्त का पालन नहीं कर रहा है. इन सभी को सोमवार तक सभी नियमों का पालन करते हुए अपने काम पर ध्यान देने का निर्देश जारी किया है. निर्देश की कॉपी अधीक्षक कार्यालय के सूचना पट पर चिपका दी गयी है.
कल सीएम से मिलेंगी
ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमीला कुमारी ने बताया कि पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन की ओर से सेवा शर्त के तहत बांड मांगा जा रहा है और हम लोगों का वेतन एक दिन रोक कर बनाने की प्रक्रिया की जा रही है. इसको हमलोग मानने को तैयार नहीं है.
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान सचिव व्यास जी ने एक आदेश जारी कर यह कहा था कि अनुबंध पर बहाल सभी नर्सो का वेतन बिना ब्रेक किये बनाया जाये, लेकिन उनके जाने के बाद मामला अधर में लटक गया है और अस्पताल प्रशासन जबरन बांड की मांग कर रहा है. बांड नहीं देने पर टर्मिनेट की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सीएम से मुलाकात करेंगे और अपनी बात रखेंगे.