13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास खाली, मिले दो जिंदा बम

पटना: पटना कॉलेजों के सभी छात्रावासों को खाली कराने के बाद पटना विवि ने अब रानीघाट के पीजी व हथुआ छात्रावास समेत सैदपुर स्थित पटना विवि के सभी छात्रावासों को खाली करने का आदेश दिया है. इन छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को 15 दिसंबर की शाम चार बजे तक का समय […]

पटना: पटना कॉलेजों के सभी छात्रावासों को खाली कराने के बाद पटना विवि ने अब रानीघाट के पीजी व हथुआ छात्रावास समेत सैदपुर स्थित पटना विवि के सभी छात्रावासों को खाली करने का आदेश दिया है. इन छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को 15 दिसंबर की शाम चार बजे तक का समय दिया गया है. आदेश का पालन नहीं करनेवालों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस ने ली तलाशी
पुलिस द्वारा पांचों छात्रावासों को सील कर दिये जाने के बाद शनिवार को भी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान जैक्सन छात्रावास से फिर दो जिंदा बम बरामद किये गये. एक बम छात्रावास परिसर व दूसरा सीढ़ी के ऊपर लोहे की टंकी के पास से बरामद किया गया. दोनों बमों को पानी की बालटी में डाल कर निष्क्रिय किया गया. सर्च अभियान टाउन एएसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी अपने दल-बल के साथ कर रहे थे. इन दोनों बमों के मिलने के बाद पुलिस ने एक बार फिर से जैक्सन व मिंटो में सर्च अभियान चलाया.

हालांकि दूसरे बार में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद की गयी. पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बम बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. पटना कॉलेज कैंपस में स्थित नदवी छात्रावास में दो-चार कमरों में कुछ छात्रों को सुबह दस बजे तक रहने की अनुमति दी गयी थी, उन्हें भी शनिवार की सुबह पुलिस ने खाली करा दिया. ये सभी छात्र वैध रूप से रह रहे थे, लेकिन इस घटना के बाद उन्हें भी हॉस्टल खाली करने का आदेश दे दिया गया. हालांकि, उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द-से-जल्द उन्हें भी हॉस्टल वापस एलॉट कर दिया जायेगा.

पटरी पर लौटा माहौल
पटना कॉलेज का माहौल शनिवार को पूरी तरह से पटरी पर लौटा नजर आया. छात्रों की संख्या भी ठीक-ठाक थी. छात्र-छात्राएं आराम से परिसर में घूम रहे थे. उन पर किसी भी प्रकार की दहशत नजर नहीं आ रही थी. हॉस्टल खाली होने से छात्र-छात्राएं बहुत खुश हैं. कई छात्रों को तो ये यकीन ही नहीं हो रहा कि हॉस्टल इतनी आसानी से खाली हो जायेंगे. छात्र-छात्रओं ने बताया कि हॉस्टल के छात्रों की वजह से वहां आम छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जो छात्र हॉस्टल के थे और दबंग किस्म के थे, उन्हें काफी परेशान करते थे और जब तब उनकी पिटाई कर देते थे. सबसे अधिक राहत छात्रओं को मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें