10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादियों के आपसी झगड़े में गिरी थी कर्पूरी की सरकार : मोदी

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ों को 20 से बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये. भाजपा इसका समर्थन करेगी. 33 फीसदी आरक्षण में अनुसूचित जाति को भी शामिल करे. उन्होंने अनुसूचित जाति को […]

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ों को 20 से बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये. भाजपा इसका समर्थन करेगी. 33 फीसदी आरक्षण में अनुसूचित जाति को भी शामिल करे. उन्होंने अनुसूचित जाति को 19 फीसदी आरक्षण देने की मांग की. मोदी रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस बार के चुनाव में सबसे अधिक 13 अति पिछड़ा विधायक एनडीए से जीत कर आये हैं. इनमें भाजपा के 12 हैं.

अतिपिछड़ों की जितनी चिंता भाजपा करती है, उतना कोई दल नहीं करेगा, हम सही मायने में जननायक के सपनों का समाज और बिहार बनाना चाहते हैं. चुनाव में भाजपा को अतिपिछड़ों का सबसे अधिक समर्थन मिला. लालू प्रसाद को अतिपिछड़ों से कोई मतलब नहीं है. भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर की सरकार को नहीं गिरायी. सरकार समाजवादियों के आपसी झगड़े में गिरी थी. एसकेएम पर कहा कि सत्ता में बैठे लोग असहिष्णु हो गये हैं. अतिपिछड़ों के दिल में भाजपा के लिए जो जगह है, उसे वे हटा नहीं सकते. वशिष्ठ नारायण सिंह ने दो बार फोन करके समझौते की भी बात कही. मोदी ने कहा कि 1982 में जब लोकदल का विभाजन हुआ तब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार लोकदल कर्पूरी के साथ नहीं थे. यह दोनों नेता कर्पूरी से अलग लोकदल चरण सिंह के साथ खड़े थे.

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का आरक्षण फार्मूला सही था. सांसद अजय निषाद, वीरेंद्र कुमार चौधरी , विधायक केदार गुप्ता, विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, सुरजनंदन कुशवाहा, विधायक प्रमोद कुमार,विजय मंडल , अरुण सिन्हा , पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार,प्रदीप सिंह,पूर्व विधायक अमरेंद्र सिंह और रामेश्वर चौरसिया ने भी संबोधित किया. इस मौके पर पार्टी नेता डा. उदयशंकर प्रजापति भी उपस्थित थे.
आरक्षण में सेंधमारी
विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा की पहल पर भी नीतीश सरकार ने पंचायत में आरक्षण की व्यवस्था की. नीतीश सरकार आरक्षण कोटे में सेंधमारी कर रही है. सरकार आरक्षण कोटा बढ़ाये. चार फरवरी को जेपी प्रतिमा के पास वे अपराध के खिलाफ 24 घंटे का अनशन करेंगे. विधानसभा में आरक्षण बढ़ाने के लिए आवाज उठायेंगे.
सुविधा की राजनीित
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि लालू- नीतीश ने कांग्रेस से हाथ मिलाकर जननायक की आत्मा को चोट पहुंचाया है. एसकेएम मुद्दे पर कहा कि आयुक्त पर भाजपा ‌‌व्यक्तिगत मुकदमा करेगी. पूर्व मंत्री डा भीम सिंह ने अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की मांग की. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सुविधा की राजनीति कर रहे हैं.
भाजपा नेताओं ने की भारतरत्न देने की मांग
पटना. भाजपा के अति पिछड़े नेताओं ने कहा कि दल को यदि आगे मजबूत राजनीति करनी है तो अतिपिछड़े नेताओं को मौका देना चाहिए. विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी अति पिछड़ों को और भागीदारी दी जाती तो रिजल्ट कुछ और होता. पार्टी नेताओं ने जननायक को भारत रत्न देने की भी मांग की. पार्टी नेता डा भीम सिंह व रामबदन राय ने कहा पार्टी का नेतृत्व अतिपिछड़े नेताओं को अवसर दे. कार्यक्रम में जुटी अच्छी संख्या से उत्साहित पार्टी के अतिपिछड़े नेताओं ने कहा कि अगर भागीदारी के हिसाब से पार्टी अतिपिछड़ों को टिकट देती तो स्थिति कुछ और होती.
सिर्फ कहने से कुछ नहीं होगा भागीदारी दिखनी चाहिए. श्री राय ने तो यहां तक कहा कि टिकट बंटबारे तक भाजपा सरकार बन रही थी. लेकिन, टिकट बंटवारे के साथ ही पार्टी चुनाव हार गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें