अपना घर में लगा दंत जांच शिविर, संक्षिप्त खबरेंपटना. यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स की ओर से पुनाईचक स्थित बाल कल्याण समिति (अपना घर) में मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया़ जांच कैंप में डॉ़ अभिजीत प्रताप सिंह समेत कई अन्य डॉक्टरों ने सौ से ऊपर बच्चों की जांच कर दांत से जुड़े समस्याओं का निदान किया़ यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि यहां इतनी भारी संख्या में अनाथ बच्चों की देखरेख करने के लिए अपना घर के सभी केयर टेकर कृत संकल्प है़ परंतु कई बच्चे चर्म एवं हड्डी रोग से ग्रसित है़ ……धनगर समाज ने सीएम को दी बधाईपटना. प्रांतीय धनगर महासभा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वायदा पूरा करने के लिए बधाई दी है. प्रदेश सचिव राजेश पाल अध्यक्षता में हुई में बैठक में मुख्य अतिथि धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर को सम्मानित किया गया़ श्री धनगर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पूर्व वायदा किया था कि मैं शीघ्र ही धनगर अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र बनाने का शासनादेश जारी कर दूंगा़ मुख्यमंत्री जी ने 14 जुलाई 2015 को बिहार के समस्त विभागों को धनगर अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र बनाने का आदेश कर दिया. इसके लिए उनको बधाई…..सदस्यता अभियान चलायेगा नाई संघपटना. नाई संघ ट्रेड यूनियन के माध्यम से बिहार प्रदेश में व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चलायेगा. इसकी शुरुआत 24 जनवरी को पटना जिला से होगी. पटना जिलाध्यक्ष कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में नाई ट्रेड यूनियन के प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर, पटना जिला कोषाध्यक्ष उदय ठाकुर, सचिव अविनाश कुमार मानव, सुरेश ठाकुर आदि शामिल हुए. …..हैम रेडियो लाइसेंस परीक्षा संपन्नपटना. रविवार को अमेच्योर स्टेशन ऑपरेटर सर्टिफिकेट परीक्षा का समापन हो गया़ दूर-संचार विभाग के द्वारा प्रतिनियुक्त दो पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न हुई़ यह परीक्षा इस मायने में महत्वपूर्ण थी कि पहली बार यह परीक्षा बिहार में संपन्न हुई जबकि इसके पहले यह रांची या कोलकाता में आयोजित होती रही थी़ प्रो़ जी़ पी़ सिन्हा सेंटर फोर डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट, पटना के निदेशक डॉ़ राजन सिन्हा ने बताया कि इस संगठन ने पांच दिवसीय हैम रेडियो प्रशिक्षण का आयोजन इस परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले सितंबर माह में किया गया था़ पुन: परीक्षा के पूर्व पुन: दो दिनों तक व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिये गये…… प्रबुद्ध हिंदु समाज का 24वां वार्षिक सम्मेलनपटना़ प्रबुद्ध हिंदू समाज का 24वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को देव पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ़ पंडित हरिद्वार पांडेय ने समारोह का उद्घाटन किया़ मुख्य अतिथि डा़ पांडेय तथा मुख्य संरक्षण डां अनिल सुलभ ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह को पंच प्यारे के साथ त्याग तपस्या, बलिदान का अग्रदूत माना तथा गुरु के स्थान पर गुरु ग्रंथ साहिब को ही गुरु के रूप में प्रतिष्ठित किया़ जो आज तक चल रहा है़ इस अवसर पर पदम भूषण डॉ़ एनएन आर्य, विधायक डॉ़ संजीव चौरसिया, पंडित शिवदत्त मिश्र, सर्वश्री बलभद्र कल्याण, नृपेंद्र नाथ गुप्त, ई़ भूपेंद्र सिंह, श्यामनारायण महाश्रेष्ठ, रंजन कुमार मिश्र, कुमार उत्पल आदि ने अपने विचार रखे़ …..
BREAKING NEWS
अपना घर में लगा दंत जांच शिविर, संक्षप्ति खबरें
अपना घर में लगा दंत जांच शिविर, संक्षिप्त खबरेंपटना. यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स की ओर से पुनाईचक स्थित बाल कल्याण समिति (अपना घर) में मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया़ जांच कैंप में डॉ़ अभिजीत प्रताप सिंह समेत कई अन्य डॉक्टरों ने सौ से ऊपर बच्चों की जांच कर दांत से जुड़े समस्याओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement