10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने दोस्त मिले तो खिल उठे चेहरे

पुराने दोस्त मिले तो खिल उठे चेहरे – एमआइटी मुजफ्फरपुर के पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह में पुरानी यादें हुईं ताजा – लंबे समय के बाद दोस्तों से मिलने की दिखी खुशी संवाददाता, पटना पुराने दोस्तों से मिलकर पूर्ववर्ती छात्रों का चेहरा खिल उठा. सभी ने अपनी पुरानी यादें साझा कीं. लंबे समय के बाद […]

पुराने दोस्त मिले तो खिल उठे चेहरे – एमआइटी मुजफ्फरपुर के पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह में पुरानी यादें हुईं ताजा – लंबे समय के बाद दोस्तों से मिलने की दिखी खुशी संवाददाता, पटना पुराने दोस्तों से मिलकर पूर्ववर्ती छात्रों का चेहरा खिल उठा. सभी ने अपनी पुरानी यादें साझा कीं. लंबे समय के बाद दोस्तों से मिलने की खुशी सबके चेहरे पर साफ दिख रही थी. मौका था राज्य के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज एमआइटी मुजफ्फरपुर द्वारा होटल पाटलिपुत्र अशोक में आयोजित पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का. समारोह में प्रदेश से लेकर देश-विदेश तक से पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए थे. इस मौके पर डिनर और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से प्रारंभ हुआ. समारोह का उद्घाटन एसएन दास, किशोर कुमार, जेके दत्ता, सरोज कुमार सिन्हा, मदन गोपाल, आनंद किशोर, अशोक कुमार वर्मा द्वारा किया गया. इस मौके पर प्रथम बैच के जेके लाल, आनंद कुमार सिंह, एसएस सिंह, नंहक सिंह को सम्मानित किया गया. इस मौके पर अमेरिका से आये पूर्व छात्र शशि शेखर सिन्हा को भी सम्मानित किया गया. बीके सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अम्मु एंड कंपनी द्वारा ग्रुप डांस, गीत आदि प्रस्तुत किये गये जिसका पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने परिवार के साथ लुत्फ उठाया. संघ के महासचिव बीके सहाय ने कहा कि समारोह का उद्देश्य कॉलेज के लड़कों को प्लेसमेंट लिए मदद करें. इसके अतिरिक्त पुस्तकालय, सभागार के लिए आर्थिक सहयोग, पूर्ववर्ती छात्रों का डाटा बेस तैयार करना है. कार्यक्रम में देश विदेश से करीब सात सौ पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें