कर्पूरी जयंती की जगह को लेकर जदयू और भाजपा आमने-सामने एसके मेमोरियल सभागार को लेकर जदयू और भाजपा में विवादविशेष संवाददाता, पटना जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने के लिए जगह को लेकर जदयू और भाजपा के बीच विवाद छिड़ गया है. दोनों ही पार्टियां 24 जनवरी को एसके मोरियल सभागार में एक ही समय जननायक की जयंती मनाने जा रही है. दोनों दलों ने जयंती पर आनेवाले नेताओं को आमंत्रण भी भेज दिया है. समारोह की तैयारी के लिए दोनों ही दलों के कार्यकर्ता जिलों में कैंप कर रहे हैं. जदयू ने दावा किया है कि उसने एक साल पहले ही 24 जनवरी, 2016 को जननायक की जयंती मनाने के लिए एसके मेमोरियल सभागार को आरक्षित कराया है. पार्टी ने 2015 में भी एसके मेमोरियल सभागार में जननायक की जयंती मनायी थी. इधर, भाजपा भी हर हाल में एसके मेमोरियल सभागार में 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती मनाने को आमदा है. पार्टी नेताओं ने सरकार के दवाब में भाजपा के कार्यक्रम में खलल डालने का आरोप लगाया है. दोनों दलों के विवाद के बीच एसके मेमोरियल सभागार आरक्षित कराने के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि 24 जनवरी को सभागार बुक, तो है लेकिन किसके नाम वह बता पाने में वह असमर्थ हैं. जदयू सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने एक साल पहले 26 फरवरी, 2015 को ही 24 जनवरी, 2016 को जननायक की जयंती मनाने के लिए एसके मेमोरियल सभागार आरक्षित करने के लिए लिखित आवेदन दे दिया था. सूत्र बताते हैं उसी समय पार्टी ने इसके लिए निर्धारित किराये की रकम भी जमा करा दी थी. पार्टी निश्चिंत है कि उसके तमाम कार्यकर्ता 24 जनवरी को एसके मेमोरियल सभागार में उपस्थित होंगे. पार्टी के कार्यालय सचिव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जदयू जनवरी में जननायक जयंती मनाने के बाद अगले साल बुकिंग में कोई विवाद नहीं हो इसके लिए लिखित तौर पर सभागार आरक्षित करने का आवेदन करता आया है. दूसरी ओर, भाजपा में कर्पूरी जयंती मनाने को आधिकारिक तौर पर अधिकृत हुए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि उन्होंने 24 नवंबर, 2015 को एसके मेमोरियल सभागार का निर्धारित किराया एक लाख छह हजार रुपये सरकार के खाते में जमा करा दिया है. इसके एवज में पार्टी के नाम सभागार दिन के नौ बजे से शाम तीन बजे तक आवंटित होने की लिखित रसीद भी प्राप्त है. 2015 में मची थी होड़ एक साल पहले प्रदेश में चुनाव का मौसम था. चुनाव में अति पिछड़े वोट बैंक को लुभाने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने की राजनीतिक दलों के बीच होड़ मची थी. चुनाव के खातिर आयोजन बड़ा करना था. लिहाजा जननायक की निर्धारित जयंती 24 जनवरी को एसके मेमोरियल खाली नहीं मिली तो एक दिन पहले 23 जनवरी, 2015 को वेटनरी काॅलेज के मैदान में भाजपा ने कर्पूरी जयंती मनायी थी. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिशन 185 का लक्षय निर्धारित किया था. इस बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बार समारोह में नहीं आयेंगे. पार्टी के प्रभारी भी पटना नहीं आयेंगे. पार्टी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया है. दूसरी ओर, राजद प्रदेश कार्यालय परिसर में ही जननायक की जयंती मनाने का फैसला किया है. भाजपा का पक्ष – हमने 24 नवंबर, 2015 को एक लाख छह हजार रुपये जमा करा दिये. दिन के नौ बजे से शाम के तीन बजे तक का समय हमें मिला है. जदयू का पक्ष : हर साल एसके मेमोरियल सभागार में जननायक की जयंती मनाते हैं. और लगे हाथ अगले साल के लिए आवेदन भी कर देते हैं. इस बार के लिए भी फरवरी, 2015 में ही आवेदन देकर रिसीविंग प्राप्त कर लिया था. ………..वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जदयूजननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने के लिए जदयू ने पहले से ही एसके मेमोरियल सभागार आरक्षित करा रखा है. भाजपा यदि जननायक की जयंती मनाना चाहती है तो उसे किसी दूसरे स्थान का चयन करना चाहिए. सभागार तो नियम कायदा से ही बुक होगा. प्रमोद चंद्रवंशी, भाजपा नेताहर हाल में हम एसके मेमोरियल सभागार में ही कर्पूरी जयंती मनायेंगे. सरकार के इशारे पर भाजपा की बुकिंग को टालने की कोशिश हो रही है. भाजपा इसे स्वीकार नहीं करेगी. 2015 में भाजपा : वेटनरी काॅलेज मैदान में मनाया थाअमित शाह – मिशन 185 का लक्ष्य है. भाजपा सरकार बनायेगी.जदयू : एसके मेमोरियल सभागार में आयोजननीतीश कुमार ने कहा था: भाजपा विवेकानंद और सरदार पटेल के बाद कर्पूरी ठाकुर को भी हाइजैक करना चाहती है. भाजपा को केंद्र में कर्पूरी फाॅर्मूले का आरक्षण लागू करना चाहिए.
कर्पूरी जयंती की जगह को लेकर जदयू और भाजपा आमने-सामने
कर्पूरी जयंती की जगह को लेकर जदयू और भाजपा आमने-सामने एसके मेमोरियल सभागार को लेकर जदयू और भाजपा में विवादविशेष संवाददाता, पटना जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने के लिए जगह को लेकर जदयू और भाजपा के बीच विवाद छिड़ गया है. दोनों ही पार्टियां 24 जनवरी को एसके मोरियल सभागार में एक ही समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement