लालू की कोशिश लायी रंग, डीएमसीएच में तैनात होंगी ममता संवाददाता पटना. डीएमसीएच में प्रसव के लिए आनेवाली महिलाओं की सहायता के लिए ममता कार्यकर्ताओं को तैनात करने की राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पहल बुधवार को रंग लायी. श्री यादव के फोन पर दिये गये निर्देश के वायरल होने के 48 घंटे के अंदर इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का फरमान आ गया. विभाग के निदेशक प्रमुख डाॅ आरडी रंजन ने बुधवार को डीएमसीएच अधीक्षक को पत्र लिख कर अस्पताल में ममता कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने का निर्देश दिया. डाॅ रंजन ने प्रभात खबर से कहा कि ममता कार्यकर्ताओं की नियुक्ति सदर अस्पतालों में होती है. गांवों की पुरानी ट्रेंड दाई को प्रसव के लिए आनेवाली महिलाओं की सहायता के लिए सौ रुपये प्रति प्रसव मानदेय पर नियुक्ति किया जाता है. डाॅ रंजन ने कहा कि दरभंगा में सदर असपताल नहीं है, इसलिए महिलाएं प्रसव के लिए डीएमसीएच में ही आती हैं. इसके मद्देनजर विभाग ने पहले ही तय कर लिया था कि वहां ममता कार्यकर्ताओं की बहाली होगी. इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया और डीएमसीएच के अधीक्षक को इसकी सूचना भेज दी गयी. उन्होंने बताया कि ममता कार्यकर्ताओं के लिए बजटीय उपबंध भी किया जा रहा है. इसके लिए वित्त विभाग से अनुरोध किया गया है. गौरतलब है कि डीएमसीएच में प्रसूताओं के लिए ममता कार्यकर्ताओं की सेवा उपलब्ध कराने को लेकर लालू प्रसाद के फोन का वास्ता देते हुए सिविल सर्जन ने डीएमसीएच के अधीक्षक को 11 जनवरी को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने कहा था कि इसका अनुपालन कर उन्हें सूचित किया जाये, ताकि इस संबंध में लालू प्रसाद को वह अवगत करा दें. इस पत्र को लेकर विपक्ष ने लालू प्रसाद पर हमला बोला था.
BREAKING NEWS
लालू की कोशिश लायी रंग, डीएमसीएच में तैनात होंगी ममता
लालू की कोशिश लायी रंग, डीएमसीएच में तैनात होंगी ममता संवाददाता पटना. डीएमसीएच में प्रसव के लिए आनेवाली महिलाओं की सहायता के लिए ममता कार्यकर्ताओं को तैनात करने की राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पहल बुधवार को रंग लायी. श्री यादव के फोन पर दिये गये निर्देश के वायरल होने के 48 घंटे के अंदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement