12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी व इओयू ने जब्त की कुख्यात खीखर की संपत्ति

इडी व इओयू ने जब्त की कुख्यात खीखर की संपत्ति- लखीसराय के बालगुदर में जमीन के 15 प्लॉटों को किया गया जब्त- एक-दो दिन में बढ़ईया में मौजूद जमीन के 9 प्लॉटों को भी किया जायेगा जब्तसंवाददाता, पटनाइडी (प्रवर्तन निदेशालय) और इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की संयुक्त टीम ने लखीसराय जिला के कुख्यात अपराधी खीखर […]

इडी व इओयू ने जब्त की कुख्यात खीखर की संपत्ति- लखीसराय के बालगुदर में जमीन के 15 प्लॉटों को किया गया जब्त- एक-दो दिन में बढ़ईया में मौजूद जमीन के 9 प्लॉटों को भी किया जायेगा जब्तसंवाददाता, पटनाइडी (प्रवर्तन निदेशालय) और इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की संयुक्त टीम ने लखीसराय जिला के कुख्यात अपराधी खीखर सिंह और उसके भाई मखरू की अवैध संपत्ति जब्त कर ली गयी. इस संयुक्त टीम ने लखीसराय जिला के बढ़ईया थाना स्थित बालगुदर में जमीन के 15 प्लॉटों को जब्त कर लिया. खीखर सिंह के अलावा मखरू सरदार उर्फ अनिल सिंह के नाम पर संयुक्त रूप से ये प्लॉट थे. इनसे संबंधित कागजातों को भी इडी ने जब्त कर लिया है. पहले टीम को सूचना मिली थी कि इन अपराधियों की संपत्ति इनके पैतृक निवास बढ़ईया थाना के ग्राम चेतनटोला, खुंटहां में इनकी संपत्ति मौजूद है, परंतु जांच में यह पता चला कि इन्होंने अपनी संपत्ति दो स्थानों बढ़ईया और लखीसराय में मौजूद है. इन दोनों स्थानों पर इनकी 24 अवैध संपत्ति मौजूद है. इसमें बढ़ईया में 9 और लखीसराय में 15 जमीन के प्लॉट मौजूद हैं. खीखर पर हत्या, डकैती, लूट, अपहरण समेत अन्य तरह के 32 आपराधिक मामले हैं. इन तरह के आपराधिक कांडों के अंजाम देकर उसने अवैध तरीके से संपत्ति जमा की है, जिसे इडी और इओयू ने जब्त कर लिया. लखीसराय अंचल के अलावा 9 प्लॉट बढ़ईया अंचल में भी मौजूद है, जिनकी जब्ति एक-दो दिन बाद हो पायेगी. इसके अलावा भी इन अपराधियों की अन्य स्थानों पर मौजूद संपत्तियों की छानबीन करने का काम चल रहा है.इओयू ने जब्त की फर्जी मिलर की संपत्तिइओयू ने बक्सर जिला में एक फर्जी मिलर का परदाफाश किया है. भारती राईस मिल का संचालन फर्जी तरीके से मनोज कुमार नामक व्यक्ति कर रहा था. जांच में पता चला कि राईस मिल और उसके संचालक दोनों फर्जी हैं. हकीकत में बक्सर जिला के ही नगर थाना क्षेत्र के सोमेश्वर स्थान निवासी रवि राय उर्फ रविशंकर राय फर्जी तरीके से इसका संचालन कर रहा था. इसने अपने नाम पर दो अन्य राईस मिल भी ले रखा है. अभियुक्त ने कागज पर चल रहे राईस मिल के नाम पर सरकार का करोड़ों रुपये गबन कर लिया. इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इओयू ने जिला के महदह गांव में रवि राय की 15.62 डिसमिल और अहरौली गांव में 10.62 डिसमिल जमीन को जब्त कर लिया. जांच में यह पाया गया है कि ये दोनों भूखंड गबन के रुपये से ही खरीदे गये हैं. हालांकि इस मामले में इओयू की तरफ से आगे की कार्रवाई अभी जारी है. अंतिम जांच के बाद कुछ अन्य जमीन या प्लॉट भी जब्त हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें