कराओके सिगिंग स्टार प्रतियोगिता की शूटिंग शुरू लाइफ रिपोर्टर पटना बिहार में नये व युवा कलाकारों को एक बेहतर मंच देने वाले कराओके सिंगिंग सटार सीजन-1 की शूटिंग पाटलिपुत्र कॉलोनी के उमंग हॉल में शुरू हुई. मंगलवार को शूटिंग की शुरुआत आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने नारियल फोड़ कर की. कराओके सिंगिंग कंपीटीशन पिछले तीन महीने से चल रहा था. ऐसे में शूटिंग की शुरुआत में इसका यह क्वार्टर फाइनल राउंड रहा. इसका महाएपिसोड दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम का प्रसारण फरवरी के तीसरे सप्ताह से होगा. इस मौके पर कराओके सिगिंग स्टार प्रतियोगिता के आयोजक डॉ आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि ‘सारा बिहार गाएगा’ के तर्ज पर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी है. इसके क्वार्टर फाइनल राउंड में 18 प्रतिभागी का चयन हुआ. इसमें पांच दिनों तक क्वार्टर फाइनल की शूटिंग के बाद फाइनल के लिए अंतिम चार प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. छिपी प्रतिभा को उभारेगा यह प्रतियोगिताककराओके प्रतियोगिता में बिहार के कई लोगों की छिपी हुई प्रतिभा को उभारने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम में ऐसे कई लोगों को गाने का मौका मिला, जिनके पास टैलेंट है, लेकिन वे आगे नहीं बढ़ते थे. ऐसे मे यहां बताया गया बिहार में कलाकारों की कमी नहीं है. यहां लोगों की कला को बस उभारना है. इसलिए ‘जब बनना है सुपर स्टार, तो सपना बड़ा देखो न यार’ की मुहीम रंग ला रही है. इस मौके पर शहर के कई लोगों ने कई नये पुराने फिल्मी गीतों पर अपनी आवाज की जादू बिखेर श्रोताओं का मन मोह लिया. इस अवसर पर फ्यूचर विज के प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने बताया कि यहां जज के रूप में फिल्म अभिनेत्री पायल मल्लिक, भोजपुरी अभिनेता आनंद मोहन और राजीव कुमार सिन्हा मौजूद थे, जो सभी प्रतिभागियों की गीतों को बारिकी से सुनते हुए उन्हें मार्क्स दे रहे थे. कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ दिवाकर तेजस्वी, नयन कुमार, फ्यूचर विज के निदेशक प्रमोद कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने गीतों को लुत्फ उठाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया.
BREAKING NEWS
कराओके सिगिंग स्टार प्रतियोगिता की शूटिंग शुरू
कराओके सिगिंग स्टार प्रतियोगिता की शूटिंग शुरू लाइफ रिपोर्टर पटना बिहार में नये व युवा कलाकारों को एक बेहतर मंच देने वाले कराओके सिंगिंग सटार सीजन-1 की शूटिंग पाटलिपुत्र कॉलोनी के उमंग हॉल में शुरू हुई. मंगलवार को शूटिंग की शुरुआत आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने नारियल फोड़ कर की. कराओके सिंगिंग कंपीटीशन पिछले तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement