बीएन मंडल विवि पर विजिलेंस का छापापदाधिकारी व कर्मियों में मचा हड़कंप टीम ने कई पदाधिकारियों से की पूछताछविभाग की कई फाइलों की जांच कीसंवाददाता, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में सोमवार की शाम करीब पांच बजे विजिलेंस की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया. विजिलेंस टीम के अधिकारी आये और सीधे परीक्षा विभाग में घुस गये. विजिलेंस के पहुंचते ही पदाधिकारी व कर्मियों के पसीने छूटने लगने. विजिलेंस टीम को देख पहले तो सभी भौंचक रह गये. लेकिन, सबसे पहले परीक्षा नियंत्रक डाॅ नवीन कुमार ने विजिलेंस टीम का सामना किया. मौके पर परीक्षा नियंत्रक से विजिलेंस टीम ने करीब आधा घंटा पूछताछ की. मौके पर कुलसचिव डाॅ कुमारेश सिंह को विजिलेंस ने तलब किया. परीक्षा विभाग पहुंचे कुलसचिव से विजिलेंस ने जांच से जुड़े कागजात की मांग की. करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में विजिलेंस टीम ने पदाधिकारियों से पूछताछ की. लेकिन, इस दौरान मीडिया को जांच से दूर रखा गया. जब मीडियाकर्मी वहां पहुंचे, तो परीक्षा नियंत्रक खुद पर काबू नहीं रख सके. हालांकि, देर शाम विजिलेंस टीम आने की पुष्टि कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि किस मामले की जांच हो रही है, इस बारे में अभी स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता है. टीम से वार्ता हो रही है, सुबह तक कुछ बताया जा सकता है. इधर, विजिलेंस टीम ने परीक्षा विभाग की गोपनीय शाखा में एक-एक कर विवि के सभी पदाधिकारी से पूछताछ की व कई फाइलों की मांग की.
BREAKING NEWS
बीएन मंडल विवि पर विजिलेंस का छापा
बीएन मंडल विवि पर विजिलेंस का छापापदाधिकारी व कर्मियों में मचा हड़कंप टीम ने कई पदाधिकारियों से की पूछताछविभाग की कई फाइलों की जांच कीसंवाददाता, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में सोमवार की शाम करीब पांच बजे विजिलेंस की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया. विजिलेंस टीम के अधिकारी आये और सीधे परीक्षा विभाग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement