दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों के लिए नया साल संकट का साल लाया है. उन्होंने कहा कि आखिर नीतीश कुमार की मजबूरी क्या है? कोई मुख्यमंत्री इतना प्रेशर में कैसे काम कर सकता है? ऐसी स्थिति में बिहार की दुर्गति हो जायेगी. हम सीएम से कहेंगे कि इतना प्रेशर में काम करना है तो गद्दी छोड़ दीजिए. लालू को ही सत्ता सौंप दें. वे मौनी बाबा क्यों बने हैं?
Advertisement
नीतीश कुमार छोड़ें गद्दी, लालू प्रसाद को सौंपें सत्ता : पासवान
पटना: केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि नये साल में दूसरे जगहों पर लोग खुशी मना रहे हैं और बिहार में लोग मातम मना रहे हैं. कहीं तीन-तीन इंजीनियर की हत्या हो जाती है, तो कहीं दो-दो इंस्पेक्टर की हत्या कर दी जाती है़ विधायकों और व्यापारियों […]
पटना: केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि नये साल में दूसरे जगहों पर लोग खुशी मना रहे हैं और बिहार में लोग मातम मना रहे हैं. कहीं तीन-तीन इंजीनियर की हत्या हो जाती है, तो कहीं दो-दो इंस्पेक्टर की हत्या कर दी जाती है़ विधायकों और व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती है.
लालू प्रसाद के प्रश्न का जवाब क्यों नहीं दे रहें हैं? ऐसे भी लालू सूपर सीएम हैं, उनके बॉडी लैंग्वेज को नहीं देखते हैं. लालू प्रसाद का नेचर है, वह किसी के अधीन काम ही नहीं कर सकते हैं. बिल्ली को दूध की रखवाली करने वाली हालत राज्य की हो गयी है. उन्होंने कहा कि हाजीपुर को ही लीजिए डिप्टी सीएम का जिला है. यहां तीन-तीन मंत्री हैं, इसके बावजूद यहां कोई ऐसा दिन नहीं जब हत्या या अपराध की घटना न हो.
पासवान ने कहा कि हमने कहा था कि इस सरकार को छह माह का समय देंगे, लेकिन पूरे बिहार में तो आतंक फैला है. अपराधियों के टारगेट में डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी हो रहे हैं. अब तो सृुरक्षा देनेवाले रक्षक को ही निशाना बनाया जा रहा है. शराबबंदी संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर लोगों से वोट ठगा गया. पासवान ने कहा कि रविवार की रात ही पार्टी की प्रदेश की बैठक हाेगी. एक दो दिनों में आंदोलन की रूपरेखा घोषित किया जायेगा.
लोजपा आंदोलन करेगी, गंठबंधन दलों का समर्थ रहेगा. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति शासन की मांग क्यों करेंगे? वे खुद सत्ता छोड़ने को विवश होंगे. आज वे क्यों नहीं पूर्णिया में विधि व्यवस्था ठीक कर रहे हैं. पत्रकार सम्मेलन में भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू, राज कुमार साहु, राजू तिवारी, एमएलसी नूतन सिंह, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, पार्टी प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी और अशरफ अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement