पूर्व सीएम कोड़ा से मांगी 20 लाख की रंगदारी कोड़ा के आवास की सुरक्षा बढ़ायी गयी रंगदारी मांगने के बाद रविवार की सुबह एमएमएस कर कोड़ा से मांगमाफी भीरांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुध कोड़ा से फोन पर 20 लाख रंगदारी मांगी गयी है. उन्हें रंगदारी के लिए शनिवार की रात फोन किया गया था. रंगदारी नहीं देने पर बच्चे का अपहरण करने और मधु कोड़ा को जान से मारने की धमकी दी गयी है. जिस मोबाइल नंबर 08984244000 से रंगदारी मांगी गयी, वह दीपक जायसवाल का है. कोड़ा की शिकायत पर लालपुर थाने में रविवार को दीपक जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दीपक जायसवाल भुवनेश्वर में रहता है. पुलिस ने जब दीपक जायसवाल से संपर्क किया, तब उसने बताया कि मैं दुर्लभ सामान की खरीद- बिक्री करता हूं. कोड़ा भी दुर्लम सामान की खरीद- बिक्री करने में इच्छुक हैं. इस सिलिसले मेें कोड़ा के लोग मुझसे मिले थे. इसी व्यवसाय के सिलसिले में मेरी बात कोड़ा से फोन पर हुई थी. फोन के दौरान मैं नशे की हालत में था. इस वजह से मैंने ऊंची आवाज में बात की थी. मैंने रंगदारी नहीं देने पर अपहरण की धमकी कोड़ा को नहीं दी है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि फोन करनेवाले ने कोड़ा को रविवार की सुबह एसएमएस भेज कर माफी भी मांग ली. कोड़ा की शिकायत पर जो केस दर्ज हुआ है, उसमें अनुसंधान से संबंधित बिंदुओं पर मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी को सौंपी गयी है. ऐहतियात के तौर पर कोड़ा के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
BREAKING NEWS
पूर्व सीएम कोड़ा से मांगी 20 लाख की रंगदारी
पूर्व सीएम कोड़ा से मांगी 20 लाख की रंगदारी कोड़ा के आवास की सुरक्षा बढ़ायी गयी रंगदारी मांगने के बाद रविवार की सुबह एमएमएस कर कोड़ा से मांगमाफी भीरांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुध कोड़ा से फोन पर 20 लाख रंगदारी मांगी गयी है. उन्हें रंगदारी के लिए शनिवार की रात फोन किया गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement