पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनगुल रहेगी आज बिजली प्रतिनिधिपटना सिटी. सुल्तानगंज फीडर की बिजली सोमवार को सुबह 11 बजे से दो बजे तक गुल रहेगी. इस दौरान एरिया बंच केबुल लगाने व मेंटनेंस कार्य कराया जायेगा. इधर खाजेकलां फीडर से जुड़े पांच ट्रांसफॉर्मर की बिजली खाजेकलां से गुरहट्टा के बीच में सोमवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक कटेगी, यहां भी एरिया बंच केबुल लगाने का कार्य कराया जायेगा. इमरजेंसी में अब मरीजों का होगा पंजीयन प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के इमरजेंसी में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए पंजीयन सेवा आरंभ की गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में कंप्यूटर लगाया गया है. जहां पर मरीजों का पंजीयन तीनों पाली में होगा. पहले इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का पंजीयन नहीं होता था, सीधे उपचार के लिए डॉक्टर रजिस्ट्रर पर नाम-पता अंकित करते थे, अब तीनों पालियों में वहां कर्मी तैनात रहेगे, जो मरीजों का पंजीयन करेंगे. प्रमुख खबरों की सूची-भूमि का हो अधिग्रहण, मिले मुआवजा, फिर करे निर्माण गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में जमीन मालिकों का विरोध प्रदर्शन -प्रभात फेरी में शबद कीर्तन से संगत निहाल -बाललीला गुरुद्वारा में संगत से बढ़ी रौनक -… झुनझुनवाली दादी तेरे भरोसे संसार 13 वां बसंत महोत्सव आयोजित -तालीम ही जीवन की कूंजी है -विशेष वर्ग का आयोजन -स्त्री स्वतंत्रता की दिखी छटपटाहट -गलत हाथों में गया दान निरर्थक है -प्रासंगिक है मोहम्मद साहब का पैगाम जलसा ईद मिलादुन नबी संपन्न-अखंड कीर्तन का आयोजन -नगर कीर्तन में शामिल मंडलियां होगी सम्मानित -गरीबों को मिली कंबल की तपिश -गीत-संगीत व नृत्य से मन मोहा -सेतु से महिला व युवक कूदा, नाविकों ने बचाया-इमरजेंसी में अब मरीजों का होगा पंजीयन -गुल रहेगी आज बिजली
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनगुल रहेगी आज बिजली प्रतिनिधिपटना सिटी. सुल्तानगंज फीडर की बिजली सोमवार को सुबह 11 बजे से दो बजे तक गुल रहेगी. इस दौरान एरिया बंच केबुल लगाने व मेंटनेंस कार्य कराया जायेगा. इधर खाजेकलां फीडर से जुड़े पांच ट्रांसफॉर्मर की बिजली खाजेकलां से गुरहट्टा के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement