डिजिटल बुक से होगी स्कूलों में पढ़ाई – नये सेशन से होगा लागू, सीबीएसइ ने डिजिटल बुक को डाला वेबसाइट पर संवाददाता, पटनानये सेशन से न तो स्कूल को और न स्टूडेंट्स को बुक खरीदने की चिंता रहेगी, क्योंकि इस बार से डिजिटल फॉर्मेट में सीबीएसइ बुक उपलब्ध करवा रहा है. बोर्ड ने डिजिटल फॉर्मेट बुक को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. स्कूलों में भी इसी फॉर्मेट से अब पढ़ाई होगी. नये सेशन से सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को इसे लागू करने का निर्देश दिया है. डिजिटल फॉर्मेट की पढ़ाई के लिए स्कूलों में प्रोजेक्टर पर पढ़ाई होगी. डिजिटल फॉर्मेट की पढ़ाई के लिए स्कूलों को बुक को डाउनलोड करने का भी निर्देश बोर्ड की तरफ से दिया गया है. नये सिलेबस पर आधारित है डिजिटल फार्मेट डिजिटल फॉर्मेट को पूरी तरह से नये सिलेबस के आधार पर तैयार किया गया है. नये सेशन से जो भी विषय के सिलेबस में चेंजेस किये गये, उन सारे टॉपिक्स को डिजिटल फॉर्मेट में डाला गया है. सीबीएसइ की मानें तो नये सेशन से नया सिलेबस लागू किया जायेगा. डिजिटल फॉर्मेट वाले नये सिलेबस से ही स्कूलों में पढ़ाई होगी. हर क्लास के लिए डिजिटल फॉर्मेट सीबीएसइ ने हर क्लास के लिए अलग-अलग बुक का डिजिटल फॉर्मेट डाला है. बुक के फ्रंट पेज के अलावा सारे पेज को डाला गया है. डिजिटल फॉर्मेट के बुक पढ़ने में भी सुविधा होगी. बुक को खोलना और पढ़ना भी बहुत आसान है. हर क्लास के हर विषय की किताब डाली गयी है. डिजिटल फॉर्मेट वाले बुक ही चलेंगेसीबीएसइ ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि जिन बुक को डिजिटल फॉर्मेट में डाला गया है, वही सिलेबस है. स्कूल अपनी तरफ से कोई दूसरी प्राइवेट पब्लिशर्स के बुक नहीं चलायेंगे. सीबीएसइ स्कूलों में केवल एनसीइआरटी के बुक ही चलेंगे. इसका फॉर्मेट डिजिटल रूप में वेबसाइट पर डाल दिया गया है. बोर्ड द्वारा जिन बुक्स की सूची वेबसाइट पर डाली गयी है, उन्हीं बुक्स को स्कूल में चलाना है. बोर्ड ने स्कूलों को आदेश दिया है कि किसी भी क्लास में एनसीइआरटी के अलावा कोई भी बुक लागू नहीं किया जायेगा. बुक खरीदने का टेंशन नहींअब स्टूडेंट और पैरेंट्स को बुक खरीदने का टेंशन नहीं होगा. पटना में नया सेशन शुरू होने के बाद एनसीइआरटी बुक की किल्लत हो जाती थी. बुक नहीं मिलने के कारण स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतें होती थी. कई विषय के किताबों की यह स्थिति होती थी कि कई-कई महीनों तक बुक नहीं मिल पाती है. ऐसे में डिजिटल फार्मेट में बुक होने से स्टूडेंट को राहत मिलेगी. अब डाउनलोड करके स्टूडेंट अपनी पढ़ाई कर पायेंगे.
BREAKING NEWS
डिजिटल बुक से होगी स्कूलों में पढ़ाई
डिजिटल बुक से होगी स्कूलों में पढ़ाई – नये सेशन से होगा लागू, सीबीएसइ ने डिजिटल बुक को डाला वेबसाइट पर संवाददाता, पटनानये सेशन से न तो स्कूल को और न स्टूडेंट्स को बुक खरीदने की चिंता रहेगी, क्योंकि इस बार से डिजिटल फॉर्मेट में सीबीएसइ बुक उपलब्ध करवा रहा है. बोर्ड ने डिजिटल फॉर्मेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement