पटना : एम्स से दीघा पुल तक एलिवेटेड पाथ वे की राह में अाड़े आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने शुक्रवार को हटा दिया. प्रशासन ने दीघा थाने के सामने गंगा नदी के किनारे बने 19 स्थायी व अस्थायी संरचना में से 15 को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया. सदर एसडीएम रेयाज अहमद खान और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सहाय की अगुआई में प्रशासनिक टीम ने दीघा थाने की पुलिस की मदद से दिन के साढ़े बारह बजे से अतिक्रमण हटाना शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान कई लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन का कहना था कि सभी परिवारों को दो बार नोटिस भेजा गया था.
साथ ही मौखिक तौर पर भी कई बार जगह खाली करने को कहा गया था. लेकिन, यहां के लोगों ने इसे अनसुना कर दिया. जब प्रशासन की टीम आई तब सामान खाली करना शुरू किया. इस कारण अतिक्रमण पूरी तरह ध्वस्त करने में देर हुई. यहां से अतिक्रमण हट जाने के बाद अब एम्स से दीघा पुल तक बनने वाले एलिवेटेड पाथ वे का निर्माण शुरू हो जायेगा. यहां जगह समतल होने के बाद पाथ वे का काम शुरू करा दिया जायेगा.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी.
…हमरा नोटिसवो ना देलहू, काहे हटैले हखू : इस दौरान कई परिवारों ने प्रशासन पर नोटिस के बगैर कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया. सुनीता देवी ने प्रशासनिक कार्रवाई पर कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया था. यदि ऐसा होता तो वे अपना सामान हटा लेतीं. उन्होंने मगही में मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि हमरा नोटिसवो ना देलहू त काहे हटैले हखू? यानी बगैर नोटिस के उनके परिवार को यहां से क्यों हटाया जा रहा है. कई परिवारों ने कहा कि उन्हें अपना एस्बेस्टस का छप्पर हटा लेने का मौका दिया जाये, लेकिन बुलडोजर चला दिया गया.
….और बच्चों के साथ बंद हुआ एक परिवार : जब प्रशासन गंगा किनारे से झोंपड़ियों को हटा रहा था तभी एक पक्की संरचना में बच्चों के साथ एक परिवार बंद हो गया. मजिस्ट्रेट राजीव माेहन सहाय को जब पुलिस कर्मियों ने सूचना दी, तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर उस परिवार को समझाया बुझाया और उन्हें साफ तौर पर कहा कि नियमों के मुताबिक सभी को अपना घर खाली कर देना है. जब रोज कमाने वालों के घर को प्रशासन द्वारा हटाया गया है तो आप तो समृद्ध लोग हैं. समझाने बुझाने के बाद भी घर के लोगों ने एक दिन का समय मांगा, लेकिन उन्हें कहा गया कि तुरंत खाली करिये. पुलिस मदद करेगी. आदेश के बाद पुलिस कर्मियों ने उस घर के सारे सामान को बाहर निकाल दिया.
सभी 19 परिवारों को मिली है कुर्जी में जमीन
एम्स से दीघा एलिवेटेड पथ के रास्ते में अतिक्रमण हटाने से प्रभावित हुए सभी 19 परिवारों को भी कुर्जी के मैनपुरा मौजे में जमीन दी गयी है. सदर एसडीएम रेयाज अहमद खान ने बताया कि सभी परिवारों को जमीन दी गयी है, इसकी पूरी सूचना भी इन्हें मिली हुई है. इन्हें बिंदटोली वासियों की तरह अपना घर शिफ्ट करना था लेकिन इन्होंने प्रशासनिक निर्देशाें को पूरी तरह नकारते हुए बुलडोजर चलाने तक घर में ही जमे रहे.