21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती जांच में पकड़ में आयेगा ब्लड कैंसर

आनंद तिवारी पटना : कई बार मरीज ब्लड कैंसर से पीड़ित होते हैं, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है. जब इसकी जानकारी होती है, तब तक बहुत देर हो जाती है. ऐसे में इससे निजात के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति प्रदेश के 36 जिलों के 53 अस्पतालों में पाइप पार्ट सेल काउंटर मशीन की […]

आनंद तिवारी
पटना : कई बार मरीज ब्लड कैंसर से पीड़ित होते हैं, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है. जब इसकी जानकारी होती है, तब तक बहुत देर हो जाती है. ऐसे में इससे निजात के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति प्रदेश के 36 जिलों के 53 अस्पतालों में पाइप पार्ट सेल काउंटर मशीन की सुविधा शुरू करने जा रही है.
इससे ब्लड कैंसर की जांच में मदद मिलेगी. साथ ही हिमोग्लोबीन, टीएलसी, डीएलसी और सीबीसी आदि जांच भी होगी. इसके लिए मरीजों को शुल्क नहीं देना होगा. राज्य स्वास्थ्य समिति 89 मशीनों की खरीदारी करेगी. इस पर करीब 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक मशीन की कीमत चार लाख रुपये हैं.
15 फरवरी से पटना में
पाइप पार्ट सेल काउंटर मशीन से जांच की शुरुआत पटना जिले से होगी. सबसे पहले दानापुर सदर अस्पताल और मसौढ़ी अस्पताल में मशीनें लगायी जायेंगी. मशीन लगाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 15 फरवरी से दानापुर व मसौढ़ी में इस मशीन से जांच शुरू हो जायेगी. इसके बाद आरा, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, समस्तीपुर और सीतामाढ़ी आदि जिलों के सदर अस्पताल में मशीनें लगेंगी.
क्या होगा फायदा
इस मशीन से मरीजों की सीबीसी जांच होगी. मशीन के पाइप पार्ट होने के कारण सीबीसी जांच में ही जानकारी मिल जायेगी कि मरीज को ब्लड कैंसर है या नहीं. अगर है, तो वह कौन से स्टेज में है. मशीन के कंप्यूटरीकृत होने के कारण डॉक्टर की जरूरत भी नहीं होगी. अभी सीबीसी की जांच थ्री पार्ट सेल काउंटर से होती है, इससे ब्लड कैंसर का पता नहीं चल पाता है. सभी अस्पताल प्रशासनों की ओर से पाइप पार्ट सेल काउंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग से दो साल से मांग की जा रही थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग पाइप पार्ट सेल काउंटर की खरीदारी करेगा. यह मशीन पटना सहित पूरे बिहार के सदर अस्पतालों में लगायी जायेगी. शुरुआत दानापुर व मसौढ़ी से होगी. 45 दिनों के अंदर इसे अस्पतालों में लगा दिये जायेंगे. जांच नि:शुल्क होगी.
डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जन
पाइप पार्ट सेल काउंटर के कुछ मशीनों की खरीदारी कर लगी गयी है. इसे पटना सहित पूरे बिहार के 36 जिलों के 53 सदर व रेफरल अस्पतालों में लगायी जायेगी. इससे मरीजों को जांच में सहूलियत होगी.
एके सिन्हा, महाप्रबंधक, बीएमएसआइसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें