14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के सिर ताज है, लालू का राज है : पासवान

नयी दिल्ली : बिहार में इंजीनियरों की हत्याओं को लेकर जदयू और राजद में शुरू वाकयुद्ध के बीच लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष कानून व्यवस्था की बात करें, इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है. हमारा अंदेशा सही निकला नीतीश […]

नयी दिल्ली : बिहार में इंजीनियरों की हत्याओं को लेकर जदयू और राजद में शुरू वाकयुद्ध के बीच लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष कानून व्यवस्था की बात करें, इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है. हमारा अंदेशा सही निकला नीतीश के सिर पर ताज है, लालू का राज है. पासवान ने इस बात को भी दोहराया कि राजद और जदयू के बीच गठजोड़ और राज्य में गंठबंधन सरकार ‘ज्याद दिन तक नहीं टिकेगी.’
बिहार में तीन इंजीनियरों की हाल में हुई हत्या के मद्देनजर राज्य सरकार के दो घटक दलों राजद और जदयू के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया. राज्य की गंठबंधन सरकार के घटकों के बीच उत्पन्न इस स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास करते हुए पासवान ने लालू प्रसाद पर निशाना साधा. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, ‘इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है कि लालू प्रसाद, नीतीश को कानून एवं व्यवस्था के बारे में बतायें. लॉ एंड ऑर्डर के बारे में सलाह देने का राजद अध्यक्ष का क्या हक है, जबकि यह सब उनके कारण हो रहा है. ‘
15 वर्षों के राजद शासनकाल का बीज फल फूल रहा : पासवान ने अपनी बात चीत में से कहा, ‘ लालू ने राजद के 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान इसका बीजारोपण किया था, जो नीतीश कुमार के 10 वर्षों के शासनकाल में पल्लवित पुष्पित हुआ. उसका फल अब तक मिल रहा है.’

दावा किया कि राज्य में नीतीश कुमार सरकार दो वर्ष से अधिक नहीं चल पायेगी. कहा,‘ मैंने जो कुछ कहा था, उसका सबूत अब सामने आ रहा है. नीतीश के सिर पर ताज है, लालू का राज है. नीतीश कुमार असहाय हैं. लालू प्रसाद उन्हें अपने तरीके से लगातार याद दिलाते हैं कि राजद को विधानसभा चुनाव में जदयू से अधिक सीटें मिली हैं.’ पासवान ने कहा, ‘यह सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी. सरकार दो से ढाई वर्ष से ज्यादा नहीं चल पायेगी.

इस दौरान बिहार के पतन की गति बढ़ेगी’ दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या पर राजद अध्यक्ष की कानून एवं व्यवस्था के संबंध में की गयी टिप्पणी से एनडीए दलों को नीतीश सरकार पर निशाना साधने का कारण मिल गया है. लालू की टिप्पणी के बाद राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की थी. ‘जदयू के लोगों को जयकार सुनने की आदत हो गयी है, जो उन्हें छोड़ देनी चाहिए’

बिहार में लोग जीवन व संपत्ति बचाने के बारे में सोच रहे :लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि राज्य के लोग अब विकास की बजाये अपने जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के बारे में सोच रहे हैं. इसी के साथ पासवान ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को पैकेज देने के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के वादे को पूरा करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इसके बारे में काफी गंभीर हैं. व्यक्तिगत तौर पर इस पर नजर रखे हुए हैं.’ लोजपा प्रमुख ने याद दिलाया कि बिहार चुनाव के दौरान मैंने चेताया था कि अगर चुनाव में लालू-नीतीश जीते तो बिहार में ‘जंगलराज’ लौट आयेगा. कहा कि हम कहते थे कि अगर इनकी राजद, जदयू की सरकार बनी, तो जंगल राज लौट आयेगा. ऐसा ही हुआ. कानून एवं व्यवस्था की खराब होती स्थिति को देखते हुए बिहार का भविष्य अच्छा नहीं दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें