Advertisement
गया में मकर संक्रांति मेला व बांका में होगा मंदार महोत्सव
पटना : मकर संक्रांति पर बिहार में पर्यटन विभाग दो बड़े मेलों का आयोजन करेगा. मकर संक्रांति पर गया के तपोवन में एक दिवसीय ‘मकर संक्रांति’ मेला, जबकि बांका में 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘मंदार महोत्सव’ का अयोजन पर्यटन विभाग करने जा रहा है. दोनों मेलों में आस-पास के लोगों का जुटान […]
पटना : मकर संक्रांति पर बिहार में पर्यटन विभाग दो बड़े मेलों का आयोजन करेगा. मकर संक्रांति पर गया के तपोवन में एक दिवसीय ‘मकर संक्रांति’ मेला, जबकि बांका में 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘मंदार महोत्सव’ का अयोजन पर्यटन विभाग करने जा रहा है. दोनों मेलों में आस-पास के लोगों का जुटान तो होगा ही, देशी-विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में जुटेंगे. पिछले वर्ष दोनों मेलों में आठ हजार देशी-विदेशी पर्यटक जुटे थे, विभाग को इस बार दोनों मेलों में 20 हजार के लगभग पर्यटकों के जुटने का अनुमान हैं.
पर्यटन विभाग ने गया के मकर संक्रांति मेला और बांका के मंदार महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. गया और बांका के जिला पर्यटन निदेशकों को दोनों मेलों की भव्य स्तर पर तैयारी करने का विभाग ने विशेष टास्क दिया है. दोनों मेलों व महोत्सवों में देशी-विदेशी पर्यटकों को ठहराने व अन्य जानकारियां मुहैया कराने के लिए बड़ा पंडाल और विशेष स्टॉल बनाया जा रहा है. यही नहीं, दोनों जिलों में पर्यटन विभाग ने अपने होटलों को भी अप-डेट करने का टास्क पर्यटन विकास निगम को दिया है. बांका के मंदार-महोत्सव का लुत्फ उठाने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को ठहराने के लिए विभाग ने भागलपुर के भी कुछ होटलों का रिजर्वेशन कराया है.
गया के तपोवन में एक दिवसीय ‘मकर संक्रांति’ मेला औक बांका के ‘मंदार महोत्सव’ में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आठ और नौ जनवरी को होगी. दोनों मेलों व महोत्सवों में पर्यटकों को आने-जीने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए ट्रांसपोर्ट-फेडरेशनों के साथ भी अधिकारियों की अलग से बैठक होगी. पर्यटन विभाग दोनों मेलों व महोत्सवों के आयोजन पर 40 लाख रुपये खर्च करेगा. इसका बजट भी विभाग ने ओके कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement