Advertisement
866 पंचायतों को मार्च से पहले प्लस टू स्कूल
पटना : राज्य के एक हजार पंचायतों को 31 मार्च से पहले प्लस टू स्कूल मिल जायेंगे. 866 पंचायतों के प्लस टू स्कूलों में अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र से नौंवी की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. 866 पंचायतों में वहां के मिडिल स्कूल को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड किया जा रहा है. इसी […]
पटना : राज्य के एक हजार पंचायतों को 31 मार्च से पहले प्लस टू स्कूल मिल जायेंगे. 866 पंचायतों के प्लस टू स्कूलों में अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र से नौंवी की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. 866 पंचायतों में वहां के मिडिल स्कूल को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड किया जा रहा है.
इसी साल यहां नौंवी कीपढ़ाई शुरू हो जायेगी. इसके बाद अगले तीन सालों में 10वीं, 11वीं, व 12वीं की पढ़ाई शुरू होगी. साल 2015 में भी 1291 मिडिल स्कूल को अपग्रेड कर प्लस टू स्कूल बनाया गया था अौर अप्रैल 2015 से इन स्कूलों में नौंवी की पढ़ाई शुरू हो गयी थी. इस साल इन 1291 स्कूलों में 10वीं की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी पंचायतों में एक प्लस टू स्कूल की स्थापना की जाये. सरकार ने प्लस टू विहीन 4500 सौ पंचायतों में एक-एक प्लस टू स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पांच साल के समय का निर्धारण किया गया है.
चार सालों तक एक-एक हजार और अंतिम साल में 500 पंचायतों में प्लस टू स्कूल खोले जाने हैं. पहले ही साल 1291 मिडिल स्कूल को अपग्रेड कर प्लस टू स्कूल किया गया. पांच जनवरी से शिक्षा विभाग की बैठक में 866 मिडिल स्कूलों को प्लस टू स्कूल में शिक्षा विभाग की मंजूरी मिल जाने की पूरी संभावना है.
इसके बाद इस वित्तीय वर्ष (2015-16) में टारगेट के लिए बचे 134 पंचायतों में भी प्लस टू स्कूल खोलने की प्रक्रिया को तेजी से किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement