पटना सिटी: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में गुरुवार की रात आयोजित कीर्तन दरबार से शताब्दी गुरुपर्व की तैयारी का आगाज हो गया. पुराने साल की विदाई व नये साल के आगमन पर भाई कन्हैया जी सेवा सोसाइटी की ओर से बीते पंद्रह वर्षों से कीर्तन दरबार का आयोजन तख्त साहिब में होता है.
हालांकि, इस बार दरबार साहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में शताब्दी गुरुपर्व की तैयारी का आगाज करते हुए अरदास किया गया. कीर्तन दरबार में अमृतसर से रागी सुरेंद्र सिंह व दिल्ली से अमनजीत सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया, जबकि गुरु महाराज के जीवन दर्शन पर कथावाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह ने कथा की.
वहीं, शताब्दी गुरुपर्व का आगाज करते हुए सीनियर मीत ग्रंथी बलदेव सिंह ने अरदास किया. आयोजन में प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, सोसाइटी के सचिव अमरजीत सिंह, दर्शन सिंह, प्रेम सिंह, रणजीत सिंह, रवींद्रजीत सिंह, जगजोत सिंह सोही आदि सक्रिय थे.