Advertisement
नीतीश-लालू की दृष्टि में फर्क नहीं
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दृष्टि में कोई फर्क नहीं है. बिहार में कानून का राज हैं और आगे भी रहेगा, इसे लालू प्रसाद ने खुल कर अपनी बाते रखी है. उनके बयान को […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दृष्टि में कोई फर्क नहीं है. बिहार में कानून का राज हैं और आगे भी रहेगा, इसे लालू प्रसाद ने खुल कर अपनी बाते रखी है. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर देखने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि अब तक नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच किसी प्रकार का मतभेद नहीं दिखाई पड़ा है. दोनों के बीच समान रूप से बिहार में कानून के सवाल पर कोई मतभेद नहीं है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं अौर लालू प्रसाद बिहार के बड़े नेता हैं.
नीतीश कुमार की सरकार उनके कुशल नेतृत्व, सुशासन व कानून के राज के कारण ही बनी है. शासन की उपलब्धी के कारण ही वह तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. वर्तमान सरकार लालू प्रसाद के सहयोग से चल रही है और इसमें किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement