13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से तीन घंटे गुल रहेगी बत्ती

पटना : पेसू क्षेत्र के छह फीडरों में प्रोजेक्ट वर्क पूरा किया जायेगा. इसमें 11 केवी के गर्दनीबाग इस्ट, नॉर्थ एसकेपुरी, 33 केवी एसकेपुरी, कदमकुआं, एसके नगर और एजी कॉलोनी शामिल है. इन सभी फीडर क्षेत्रों में प्रोजेक्ट वर्क व मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा, जिससे एक से तीन घंटे दर्जनों मुहल्लों में बिजली आपूर्ति […]

पटना : पेसू क्षेत्र के छह फीडरों में प्रोजेक्ट वर्क पूरा किया जायेगा. इसमें 11 केवी के गर्दनीबाग इस्ट, नॉर्थ एसकेपुरी, 33 केवी एसकेपुरी, कदमकुआं, एसके नगर और एजी कॉलोनी शामिल है. इन सभी फीडर क्षेत्रों में प्रोजेक्ट वर्क व मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा, जिससे एक से तीन घंटे दर्जनों मुहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
11 से 1 बजे तक
गर्दनीबाग, साधनापुरी, अलकापुरी, यारपुर, एसकेपुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग, पंत भवन, बीसी रोड, बोरिंग रोड चौराहा, कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, नवल किशोर रोड, सब्जी मंडी, लोहानीपुर, एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, जयप्रकाश नगर आदि.
12 से 1 बजे तक
नॉर्थ एसकेपुरी, कृष्णा अपार्टमेंट, मानसिंह लेन, एसके नगर, किदवईपुरी, आइएएस कॉलोनी और दूजरा चौक आदि.
11 से दो बजे तक
मथियापुर, इशोपुर, नरगदा व जमसौत आदि इलाका शामिल है.
एजेंसी नहीं, तो खुद कचरा उठायेगा
-ठोस कचरा प्रबंधन योजना के तहत उपकरण खरीद से संबंधित प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वार्ड पार्षद मुमताज जहां, बालेश्वर सिंह, शिव मेहता आदि ने कहा कि शहर में सफाई नहीं दिख रही है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि उपकरणों की खरीदारी शीघ्र की जायेगी.
-मेयर ने कहा कि निगम के अपने ट्रैक्टर जर्जर हो चुके हैं. बुडको जीएम ने कहा था कि निगम को ट्रैक्टर मुक्त करते हुए छोटे वाहनों की खरीदारी करनी ठीक होगी. यह मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक पहुंचेगी और कचरा उठाव में आसानी भी होगी. इस पर सदन ने सहमति देते हुए प्रस्ताव को पारित कर दिया.
-डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर एजेंसी चयन से संबंधित प्रस्ताव मेयर अफजल इमाम ने प्रस्तुत किया. मेयर ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर पांच जनवरी को प्री-बीड मिटिंग निर्धारित की गयी है, जिसमें एजेंसियों से सुझाव लिये जायेंगे.
इसके बाद टेंडर निकाला जायेगा. अगर टेंडर में कोई भी एजेंसी शामिल नहीं हुई, तो निगम अपने संसाधन से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करेगा. इसके लिए वार्ड स्तर पर 25 से 30 अतिरक्त सफाई मजदूर और दो-दो छोटे वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे.
– वार्ड पार्षद मुमताज जहां, गुलफिशा जबी, शिव मेहता और मनोज जायसवाल ने कहा कि वार्ड स्तर पर 60-60 बल्ब लगाये जाने हैं, लेकिन किसी भी वार्ड में योजना पूरी नहीं हुई. पटना सिटी के कार्यपालक पदाधिकारी कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि भी
गरीबों को नहीं दे रहे हैं.
साथ ही जलजमाव, पाइपलाइन लिकेज आदि समस्या को लेकर फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं करते. इसलिए, कार्यपालक पदाधिकारी को हटाया
जाये. इस पर मेयर ने नगर आयुक्त से कहा कि डीएम से अंत्येष्टि योजना की राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें और कार्यपालक पदाधिकारी को 15 दिनों में कार्यप्रणाली बदलने का समय दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें