11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी यादें जुड़े है इस साल से

काफी यादें जुड़े है इस साल सेजाते-जाते यह साल मुझे काफी कुछ दे गया या कहूं तो मेरी पूरी जिंदगी ही बदल गयी. हाल ही में 5 दिसंबर को मेरी सगाई हो गयी है. खुशी की बात यह है कि यह शादी मेरी पसंद से हो रही है. दीदी के छाेटे देवर विकास पांडे से […]

काफी यादें जुड़े है इस साल सेजाते-जाते यह साल मुझे काफी कुछ दे गया या कहूं तो मेरी पूरी जिंदगी ही बदल गयी. हाल ही में 5 दिसंबर को मेरी सगाई हो गयी है. खुशी की बात यह है कि यह शादी मेरी पसंद से हो रही है. दीदी के छाेटे देवर विकास पांडे से मेरी सगाई हाे गयी है, जो मेरी लिए वाकई बहुत खुशी की बात है. हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन रिश्ते में होने के कारण दोनों को डर बना रहता था. फाइनली दोनों की फैमिली काफी खुशी-खुशी इस शादी को स्वीकार कर रही है. बहुत कम ही ऐसा देखा गया है कि रिश्ते में शादी हो जाये. इस कारण मेरे लिए यह साल बहुत मायने रखता है. – खूशबू उपाध्याय, कदमकुआं2015 मेरे लिए बहुत ही यादगार रहेगा, क्योंकि वर्षों की चाहत इस साल पूरी हुई. पिछले 4 साल से बड़ी गाड़ी खरीदना चाहती थी, लेकिन किसी वजह से नहीं ले पा रही थी. फाइनली 2 दिसंबर को पति अनिश ने काफी बड़ी गाड़ी एक्सटिगा जेएडएक्सआई प्लस खरीदी है, जिसमें अभी तक बहुत सारी जगह घूम भी आयी हूं. गाड़ी का कलर भी मेरी पसंद का ही है. मैं काफी खुश हूं कि फाइनली इस साल मैंने अपना सपना पूरा कर लिया. साथ ही साथ मैंने दिवाली, गणेश उत्सव काफी बड़े पैमाने पर आयोजित किया. इस कारण देखा जाये तो मेरा वर्ष 2015 काफी अच्छा रहा. – श्रुति, आशियाना नगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें