17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक चला बुलडोजर, ढाहे गये 725 कच्चे-पक्के मकानप्रशासनिक टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में चला अभियान : फ्लैगमामला : एनएमसीएच के जमीन को मुक्त कराने काप्रतिनिधि, पटना सिटी पटना हाइकोर्ट के आदेश पर नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिग्रहित भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाने का काम […]

पटना सिटी की खबरें एक चला बुलडोजर, ढाहे गये 725 कच्चे-पक्के मकानप्रशासनिक टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में चला अभियान : फ्लैगमामला : एनएमसीएच के जमीन को मुक्त कराने काप्रतिनिधि, पटना सिटी पटना हाइकोर्ट के आदेश पर नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की अधिग्रहित भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाने का काम तीसरे दिन सोमवार को भी चला. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान प्रशासन की टीम ने 200 झोंपड़ियों को हटाया गया. अभियान के दरम्यान 725 से अधिक कच्चे-पक्के मकान को ढाहा गया है. अभियान के लिए पहुंची प्रशासन की टीम ने गुस्सा-तनाव व हंगामे के बीच में बुलडोजर चलवाया. इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति मची थी. दुकानदारों व वाशिंदों को हटाया गया : डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, श्रमिक व पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने के लिए लगभग 11 बजे पहुंची. टीम को देखते ही लोगों में आशियाना उजड़ने का गम-गुस्सा व चेहरे पर तनाव दिख रहा था. लोग घरों के बाहर जमे थे कि क्या होगा. प्रशासनिक अधिकारियों ने आते ही अपना रूख कड़ा कर दिया. करीब 200 सौ पुलिसकर्मियों की टोली, राज्य रैपिड एक्शन फोर्स, ब्रजवाहन के साथ अधिकारियों ने चारों ओर से नाकेबंदी शुरू की. अधिकारियों की टीम ने मीना बाजार जल्ला रोड में पूरब की ओर से अभियान चलाया. जो एनएमसीएच में अगमकुआं मोड़ तक चला. अभियान के दरम्यान वाशिंदों को हटाया गया, तो सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवालों व चाय-नाश्ता की दुकान चलानेवालों को हटाया गया. विरोध पर अपनाया आक्रामक रूख : इस दौरान विरोध व हंगामे से भी टीम को गुजरना पड़ा. टीम में एसडीओ योगेंद्र सिंह, डीएसपी हरिमोहन शुक्ला, भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक, अंचलाधिकारी पटना सदर, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, जिला से आये पुलिस बल व आलमगंज थाना की गश्ती दल व फायर यूनिट के सदस्य शामिल रहे. अभियान ने छीना निवाला, उजड़ा आशियाना मलवा के ढेर पर जीवन तलाशते लोग प्रतिनिधि, पटना सिटी अनुमंडल प्रशासन की ओर से तीन दिनों से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाये गये अभियान में किसी का रोजगार छीन गया, तो किसी का आशियाना उजड़ गया. ठंड की ठिठुरती रात में मलवा के ढेर पर जीवन गुजार रहे है. अगमकुआं मोड़ से लेकर नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल रोड में दो दर्जन से अधिक लोग चाय-नाश्ता व रोजमर्रा की इस्तेमाल आनेवाली सामग्री की दुकान लगाते है. साथ ही किराना व परचून दुकान भी आबाद है. जिससे जीवन-बसर सैकड़ों परिवार का होता है. उजाड़े जाने के बाद इनका निवाला छीन गया है. कुछ इसी तरह की स्थिति वाशिंदों की बनी है, जो मेहनत मजदूरी करके जीवन गुजार रहे है. आशियाना उजड़ जाने के बाद यह बच्चों व महिलाओं के साथ प्लास्टिक टांग ठंड की ठिठुरन में रात गुजार रहे है. अस्पताल प्रशासन करा रहा पाइलिंग पटना सिटी. अतिक्रमण हटा कर अस्पताल प्रशासन को जमीन सौंपने के बाद भी लापरवाही बरते जाने की स्थिति में एसडीओ योगेंद्र सिंह ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अभियान के साथ पाइलिंग कर घेराबंदी करने को कहा. इसी क्रम में अभियान चलाने व पाइलिंग का कार्य भी साथ-साथ कराया जा रहा है. ताकि दोबारा कब्जा होने पर प्रशासन की जवावदेही नहीं होगी. इसके लिए ही अभियान के दरम्यान ही हटाये गये जगहों पर पर्याप्त संख्या में श्रमिकों को रखा जा रहा है.सीएम व एसएसपी से लगायी गुहार पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के दूंदी बाजार निवासी मछली व्यवसायी ललन प्रसाद की हत्या में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करने व परिवारवालों को सुरक्षा देने की गुहार पुत्र राजेश कुमार ने सीएम व वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से की है. उन्होंने दिये आवेदन में कहा है कि बीते 8 दिसंबर को व्यवसायी ललन प्रसाद मालसलामी थाना क्षेत्र के बड़ी नगला मुहल्ले में स्थित तालाब पर आये थे. इसके बाद अगले दिन नौ दिसंबर को वो तालाब से घर जाने को निकले, इसके बाद से लापता थे. हालांकि, लापता मछली व्यवसायी की गुमशुदगी का मामला परिजनों ने मालसलामी थाना में दर्ज कराया था. इसी बीच 11 दिसंबर को मछली व्यवसायी ललन प्रसाद की हत्या कर फेंका गया शव मथनी तल मुहल्ला में तालाब के समीप रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी से बरामद किया था. मामले में पाटर्नर को आरोपित किया गया था. इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि एसएसपी ने कार्रवाई की बात परिजनों को कही है. अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तारपटना सिटी. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चौक थाना की पुलिस ने मुकेश राय व राजू राय को 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि दोनों युवक राघोपुर से 50 लीटर के गैलन व बोतल में शराब लेकर बेगमपुर बाइक से जा रहे थे. गश्ती के दरम्यान पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया. इधर मालसलामी थाना पुलिस ने भी मथनीतल मुहल्ले में गश्ती के दरम्यान बाइक से शराब की 190 बोतल ले जा रहे युवक को रोका, इसके बाद युवक बाइक व शराब की कार्टन छोड़ फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब व बाइक को जब्त किया गया है. बाइक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. इधर बाइपास थाना की पुलिस ने भी अवैध शराब जब्त किया है. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 34,000 (-100) सोना विठूर : 25,700 (स्थिर)22 कैरेट : 25,550 (स्थिर)खरीद : 25,450 (स्थिर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें