12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्गी ग्रैंड में होगी डैजलिंग नाइट पार्टी

गार्गी ग्रैंड में होगी डैजलिंग नाइट पार्टी मीरा चोपड़ा और स्वीटी छाबड़ा के साथ होगी मस्तीलाइफ रिपोर्टर पटनाइस बार नये साल के अवसर पर पटना के लोग बॉलीवुड की फेमस व खूबसूरत अदाकारा मीरा चोपड़ा के साथ जश्न मना सकते हैं. 31 दिसंबर को होटल गार्गी ग्रांड में रात 8 बजे से डैजलिंग नाइट का […]

गार्गी ग्रैंड में होगी डैजलिंग नाइट पार्टी मीरा चोपड़ा और स्वीटी छाबड़ा के साथ होगी मस्तीलाइफ रिपोर्टर पटनाइस बार नये साल के अवसर पर पटना के लोग बॉलीवुड की फेमस व खूबसूरत अदाकारा मीरा चोपड़ा के साथ जश्न मना सकते हैं. 31 दिसंबर को होटल गार्गी ग्रांड में रात 8 बजे से डैजलिंग नाइट का आयोजन होने जा रहा है. इस बात की जानकारी रविवार को गार्गी ग्रैंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी. होटल के कॉरपोरेट जनरल मैनेजर एचए फरेर ने बताया कि इस साल को और भी यादगार बनाने के लिए हमने मीरा चोपड़ा, स्वीटी छाबड़ा, दीपक चन्द उपाध्याय, वायस ऑफ इंडिया फेम सिंगर व डी मुंबई के डांस ग्रुप जैसे दिग्गज कलाकारों को बुलाया है. यह कार्यक्रम शहर के लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रख कर किया जा रहा है, ताकि वे नये साल का उत्सव बेहतर और यादगार तरीके से मना सकें. इस डैजलिंग नाइट में बॉलीवुड सहित कई क्षेत्रों के दिग्गज मौजूद रहेंगे. इस पार्टी में बॉलीवुड डांस, हॉलीवुड डांस, सिंगिंग, मुजरा, गजल, फीमेल डीजे, किड्स जोन, थीम पार्टी, पुल साइड पार्टी जैसी कई तरह की प्रस्तुति होगी. लोग अपनी पसंद के अनुसार इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकते हैं. इस मौके पर होटल के एफ एंड बी मैनेजर अविनाश कुमार के साथ एग्जीक्यूटिव शेफ प्रशांत नंद झा और मास्टर शेफ आजाद मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पार्टी में लोग 56 तरह के डिशेज का स्वाद ले सकते हैं. इसमें कपल के लिए 6,999 रुपये व एक्स्ट्रा के लिए 4,999 रुपये जबकि बच्चों के लिए 2,499 रुपये की एंट्री फीस रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें