11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका पर डाली नजर, तो दोस्त को मार डाला

प्रेमिका पर डाली नजर, तो दोस्त को मार डाला- निहाल को गंगा दियारा ले जाकर एक होटल में पहले शराब पिलायी, फिर सहयोगियों के साथ मिल घटना को अंजाम दिया- पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार, तो मामले का हुआ खुलासा, एक दिसंबर को लावारिस स्थिति में मिला था शव संवाददाता, पटना रूपसपुर थाना […]

प्रेमिका पर डाली नजर, तो दोस्त को मार डाला- निहाल को गंगा दियारा ले जाकर एक होटल में पहले शराब पिलायी, फिर सहयोगियों के साथ मिल घटना को अंजाम दिया- पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार, तो मामले का हुआ खुलासा, एक दिसंबर को लावारिस स्थिति में मिला था शव संवाददाता, पटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत निवासी निहाल (18) कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी. उसके दोस्तों ने ही उसे मौत का घाट उतार दिया. इसकी साजिश सूर्या ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिल कर रची थी. एक दिसंबर को निहाल को बाइक पर बैठा कर गंगा दियारा ले जाया गया, वहां एक सरदार के होटल में सब ने शराब पी और निहाल को भी पिलाया. इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले गया और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल हत्या का सुराग पुलिस को निहाल के घरवालों से ही मिला. पुलिस ने 19 दिसंबर को निहाल के परिवार वालों से पूछताछ की. पुलिस के सामने शक जाहिर किया गया कि सूर्या कुमार, विक्की कुमार और पप्पू कुमार उर्फ आकाश ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. इस पर पुलिस ने पप्पू के घर छापेमारी की. इस दौरान उसका भाई संजय घर पर मिला. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार की कि निहाल की हत्या में उसका भाई पप्पू भी शामिल था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर काशीचक, अकीलपुर निवासी रणधीर राय उर्फ साधू को गिरफ्तार किया. वह दानापुर के सुलतान में रह रहा था. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. दियारा में फेंक दिया था शवपूछताछ में पुलिस को पता चला कि धनौत की एक युवती अपने मामा के घर सुलतानपुर में रहती थी. इस दौरान उसे सूर्या से प्रेम हो गया. घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो युवती की मां सुलतानपुर गयी और बेटी को लेकर गांव धनौत चली आयी. इसके बाद गांव का ही निहाल उस युवती से प्रेम कर बैठा. इसकी जानकारी निहाल के दोस्त सूर्या को हुई, तो वह निहाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसमें सूर्या साधू, पप्पू समेत अन्य सहयोगी शामिल हुए. घटना की शाम सूर्या और झल्लू निहाल को बाइक से लेकर गंगा दियारा के सरदार के होटल पर पहुंचे. इसके बाद उसकी बाइक से पप्पू व विक्की को लेकर आया. साधु वहां पहले से मौजूद था. सबने वहां शराब पी और फिर गंगा दियारा में ले जाकर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शव को दियारा में फेंक दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें