11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच: मरीजों को मिलने लगा ऑक्सीजन, लगा बड़ा सिलिंडर

पीएमसीएच: मरीजों को मिलने लगा ऑक्सीजन, लगा बड़ा सिलिंडर – खबर छपते ही हरकत में आया पीएमसीएच प्रशासन- इमरजेंसी के मेडिकल वार्ड में अगल से सिलिंडर लगा कर मरीजों को दिया जा रहा ऑक्सीजन- पाइप लाइन का पैनल और फ्लोमीटर को किया जा रहा दुरुस्त- ऑक्सीजन चोर के तीन साथियों को किया गया निलंबनसंवाददाता, पटनापीएमसीएच […]

पीएमसीएच: मरीजों को मिलने लगा ऑक्सीजन, लगा बड़ा सिलिंडर – खबर छपते ही हरकत में आया पीएमसीएच प्रशासन- इमरजेंसी के मेडिकल वार्ड में अगल से सिलिंडर लगा कर मरीजों को दिया जा रहा ऑक्सीजन- पाइप लाइन का पैनल और फ्लोमीटर को किया जा रहा दुरुस्त- ऑक्सीजन चोर के तीन साथियों को किया गया निलंबनसंवाददाता, पटनापीएमसीएच के मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में अब मरीजों को पूरा ऑक्सीजन मिलने लगा है. पीएमसीएच प्रशासन ने वार्ड में ऑक्सीजन बेड पर अलग से सिलिंडर मुहैया करा दी है. यानी मरीजों को पाइप लाइन नहीं, बल्कि अलग से सिलिंडर के माध्म से ऑक्सीजन दिया जा रहा है. पीएमसीएच के अस्पताल अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि मरीजों को सही से ऑक्सीजन मिले इसके लिए अलग से बड़ा सिलिंडर उपलब्ध कराया गया है. वहीं जिस पाइपलाइन से ऑक्सीजन लीक कर रहा था उसे दुरुस्त किया जा रहा है.बदला जा रहा फ्लोमीटरइमरजेंसी के मेडिकल वार्ड में बेड पर पाइ लाइन के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया करायी जाती है. लेकिन, पाइपलाइन लिकेज की समस्या होने से ऑक्सीजन बाहर निकल रहा था. प्रभात खबर ने हवा में उड़ रहा मरीजों का ऑक्सीजन के नाम से 22 दिसंबर को खबर प्रकाशित की थी. खबर छपते ही आधिकारियों की नींद टूटी और मरीजों को अलग से सिलिंडर मुहैया करा ऑक्सीजन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं फ्लोमीटर, यूडीफायर, सेक्शन जार सहित पूरे पैनल दुरुस्त किये जा रहे हैं. इधर, पीएमसीएच के प्लांट से ऑक्सीजन चोरी करने वाले पप्पू कुमार के तीन साथियों को निलंबित कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन के आदेश पर साइमंड केयर कंपनी की ओर से बनायी गयी जांच टीम ने गड़बड़ी करने वाले इन तीन टेक्नीशियन को निलंबित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें