10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू व फल गोदाम की आड़ में हो रही थी कालाबाजारी

आलू व फल गोदाम की आड़ में हो रही थी कालाबाजारी दानापुर . आलू व फल के गोदाम की आड़ में स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत से चावल व गेंहू का कालाबारी की जा रही थी. गरीबों के बीच बांटनेवाले चावल-गेंहू को कालाबाजारी प्रशासन की नाक के नीचे से खुलेआम बेच रहे थे़ आपूर्ति विभाग , […]

आलू व फल गोदाम की आड़ में हो रही थी कालाबाजारी दानापुर . आलू व फल के गोदाम की आड़ में स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत से चावल व गेंहू का कालाबारी की जा रही थी. गरीबों के बीच बांटनेवाले चावल-गेंहू को कालाबाजारी प्रशासन की नाक के नीचे से खुलेआम बेच रहे थे़ आपूर्ति विभाग , राज्य खाद्य निगम के अधिकारी व पुलिस इस मामले में पल्ला झाड़ रहे है़ं कोल्ड स्टोरेज के गार्ड रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि महीनों से स्टोरेज मेें ट्रक से लाद कर गेंहू व चावल उतारा जाता था और बाद में चावल -गेंहू को दूसरे ट्रक पर लाद कर बाजार में बेचा जाता था़ उन्होंने बताया कि नासरीगंज निवासी सत्येंद्र सिंह का यह कोल्ड स्टोरेज है़ एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि पणन पदाधिकारी उमेश उपाध्याय ने स्थानीय थाना में कोल्ड स्टोरेज के मालिक व बीबीगंज निवासी सिद्ध नाथ ठाकुर समेत 17 लोगों के विरुद्ध वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है़ उन्होंने बताया कि जब्त 2044 बोरा चावल -गेंहू को राज्य खाद्य निगम के गोदाम में रखा जायेगा़ इसकी कीमत करीब 15 लाख आंकी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें