सीटीइटी सर्टिफिकेट बस एक क्लिक परसर्टिफिकेट पर होगा जीडीटीआइ कोड, आॅनलाइन देख सकेंगे कहीं भीफरवरी, 2015 के सर्टिफिकेट से लागू होगा व्यवस्थासंवाददाता, पटनाअब सीटीइटी सर्टिफिकेट पर ग्लोबल डॉक्यूमेंट टाइप आइडेंटिफायर (जीडीटीआइ) कोड होगा. इससे उन अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा, जिन्हें सीबीएसइ ने सीइटीइटी सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया होगा. इस कोड की मदद से अभ्यर्थी अपने सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन कर पायेंगे. सीबीएसइ सीटीइटी के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके तहत अभ्यर्थियों को एक जीडीटीआइ कोड दिया जायेगा. यह कोड सर्टिफिकेट पर भी अंकित होगा. इस कोड की मदद से अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन सर्टिफिकेट देख सकेंगे. इस कोड की सुविधा फरवरी, 2015 में हुई सीटीइटी के अभ्यर्थियों को मिलेगी. इसके बाद जो भी सीटीइटी लिया जायेगा, उसमें यह सुविधा सीबीएसइ द्वारा दी जायेगी. जॉब में मिलेगी मदद ऑनलाइन सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की सुविधा होने से अभ्यर्थियों को जॉब में भी सुविधा होगी. अब एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, एग्जामिनेशन बॉडिज या फिर रिक्यूटमेंट एजेंसी ऑनलाइन ही अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन कर पायेंगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को अब सर्टिफिकेट की फोटो कॉफी आदि देने की जरूरत नहीं होगी. बस अपना जीडीटीडी कोड बताना होगा. तीन स्टेप में सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब सीटीइटी के सर्टिफिकेट को देखने और लेने के लिए कोड की व्यवस्था रहेगी. इस कोड के माध्यम से तीन स्टेप में सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन होगा. इसके लिए सबसे पहले क्यूआर कोड स्कैनर को मोबाइल पर डाउनलाेड करना होगा. इसके बाद क्यूआर कोड से जीडीटीआइ कोड को मिलान करना होगा. इसके बाद आसानी से सर्टिफिकेट को वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. दायीं ओर कोडअब सीटीइटी के सर्टिफिकेट पर जीडीटीअाइ कोड अंकित रहेगा. हर सर्टिफिकेट पर दांयी तरफ उपर की ओर यह कोड रहेगा. इस कोड के स्कैन करने के बाद अभ्यर्थी से संबंधित तमाम जानकारी मिल जायेगी. इससे अभ्यर्थियों का नाम, फोटोग्राफ, रोल नंबर, सर्टिफिकेट मिलने की तिथि, मार्क्स आदि जाना जा सकता है. गड़बड़झाला पर लगेगा अंकुशइस कोड से गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को सुविधा मिलेगी. अब यदि सर्टिफिकेट खो भी गया, लेकिन कोड याद रहेगा, तो ऑनलाइन सर्टिफिकेट निकाला जा सकेगा. इसके लिए अब दोबारा सीबीएसइ के पास आवेदन नहीं देना होगा. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया
BREAKING NEWS
सीटीइटी सर्टिफिकेट बस एक क्लिक पर
सीटीइटी सर्टिफिकेट बस एक क्लिक परसर्टिफिकेट पर होगा जीडीटीआइ कोड, आॅनलाइन देख सकेंगे कहीं भीफरवरी, 2015 के सर्टिफिकेट से लागू होगा व्यवस्थासंवाददाता, पटनाअब सीटीइटी सर्टिफिकेट पर ग्लोबल डॉक्यूमेंट टाइप आइडेंटिफायर (जीडीटीआइ) कोड होगा. इससे उन अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा, जिन्हें सीबीएसइ ने सीइटीइटी सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया होगा. इस कोड की मदद से अभ्यर्थी अपने सर्टिफिकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement