11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनेगी चंपारण यात्रा व प्रकाशोत्सव

पटना : राज्य सरकार ने 2017 में महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा का शताब्दी समारोह और गुरुगोविंद सिंह की साढे तीन सौवीं जयंती काे धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. दोनों समारोह 2017 में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी तैयारी अभी से शुरू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. कला-संस्कृति विभाग […]

पटना : राज्य सरकार ने 2017 में महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा का शताब्दी समारोह और गुरुगोविंद सिंह की साढे तीन सौवीं जयंती काे धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. दोनों समारोह 2017 में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी तैयारी अभी से शुरू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
कला-संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने तेलहाड़ा, चौसा एवं चेचर के उत्खनन स्थल के निकट ऑन साइट म्यूजियम बनाने का भी निर्देश दिया. बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कला, संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्री शिवचन्द्र राम आिद थे.
और संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के सचिव विवेक कुमार सिंह के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में इन पर हुई चर्चा
– पटना संग्रहालय व बिहार संग्रहालय के बीच जो पुरावशेष का बंटवारे पर गंभीरतापूर्वक विचार. – गया, नालंदा एवं वैशाली के बुद्ध सर्किट को मजबूत बनाना. – नालंदा, राजगीर, जेठियन एवं कुर्कीहार को एक यूनिट मानकर पुरातात्विक दृष्टिकोण से विकसित किया जाये.- राजगीर स्थित तपोवन गर्म कुण्डा का समुचित विकास करने – जेठियन-वैली के पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण एवं विकास के लिये योजना विकसित करने – हरनौत के कोइलामा में पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने – गया, भागलपुर एवं दरभंगा में लेजर शो का आयोजन किया जाये.
– पटना कविता समारोह, पटना लिटरेचर फेस्टिवल को लगातार जारी रखने – मिथिला क्षेत्र कला संस्थान मधुबनी एवं बिहार की सांस्कृतिक संस्थाओं का संबंधन आर्यभट्ट ज्ञान विवि से कराने और अविलम्ब शैक्षणिक सत्र प्रारंभ कराने – सांस्कृतिक महोत्सवों की तिथि तय करने , ताकि कोई दुविधा की स्थिति न रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें