11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद-मिलाद-उन-नबी निकला जुलूस-ए-मोहम्मदिया / फोटो

ईद-मिलाद-उन-नबी निकला जुलूस-ए-मोहम्मदिया / फोटोसीरत कांफ्रेस व मिलाद का आयोजन प्रतिनिधि, पटना सिटी पैंगबर हजरत मोहम्मद साहेब की तीन दिनों के जयंती समारोह पर बुधवार को अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से ईद मिलाद उन नबी को लेकर जुलूस-ए- मोहम्मदिया निकाला गया. मंगल तालाब खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी की दुआ के बाद […]

ईद-मिलाद-उन-नबी निकला जुलूस-ए-मोहम्मदिया / फोटोसीरत कांफ्रेस व मिलाद का आयोजन प्रतिनिधि, पटना सिटी पैंगबर हजरत मोहम्मद साहेब की तीन दिनों के जयंती समारोह पर बुधवार को अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से ईद मिलाद उन नबी को लेकर जुलूस-ए- मोहम्मदिया निकाला गया. मंगल तालाब खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी की दुआ के बाद यह जुलूस पश्चिम दरवाजा से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए उर्दू मैदान मंगल तालाब पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग नात-ए-पाक का नजराना हुजूर की शान में पेश करते हुए चल रहे थे. जुलूस में विभिन्न मुहल्लों से आये करीब 50 से अधिक काफिला-ए-मोहम्मदिया शामिल थे. सीरत कॉन्फ्रेंस में तकरीरजुलूस के मंगल तालाब पहुंचने के बाद सीरत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता खानकाह इमादिया मंगल तालाब के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी ने की. संचालन हजरत मौलाना तौकीर रहमानी ने की. इससे पहले तेलावत कलाम पाक से जलसे की शुरुआत की. जलसा में इलाहाबाद से आये मौलाना सैयद शाह हयात अहमद कादिरी, लखनऊ के मौलाना अली हैदर फैजी लखनपुरी,भागलपुर के सैयद जाबिर अशरफी, नवादा के मौलाना नुमान अख्तरत फायत व शाकीर रजा नूरी ने तकरीर की. खानकाह में मिलाद व जियारत आज हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर खानकाह में भी मिलाद व जियारत का आयोजन किया गया है. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी ने बताया कि सुबह चार बजे से मिलाद के साथ धार्मिक अनुष्ठान होगा, जिसमें गुरुवार को मोहम्मद साहब के पवित्र वस्तुओं की जियारत करायी जायेगी. इसी तरह वारगाहे-इश्क-तकियाशरीफ में भी गुरुवार को सज्जादानशीं आमिर शाहिद अहमद की देखरेख में मिलाद व तकरीर के साथ कदम-ए-रसूल की जियारत करायी जायेगी. खानकाह इमादिया मंगल तालाब के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी की अध्यक्षता में कार्यक्रम होंगे. उर्दू मैदान व पुस्तकालय का होगा विकास : लालू पटना सिटी. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैंगबर हजरत मोहम्मद साहेब की जयंती ईद-मिलाद-उन-नबी पर आयोजित होनेवाले समारोह में शामिल होने बुधवार की शाम को पटना सिटी स्थित मंगल तालाब स्थित खानकाह इमादिया पहुंचे. यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी से मुलाकात की. साथ ही सूबे के विकास के लिए दुआ मांगी. वहां पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को ईद-मिलाद-उन-नबी की शुभकामना दी. फिर वहां से उर्दू मैदान मंगल तालाब पहुंचे,जहां पर अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से तीन दिनों की जयंती समारोह आयोजित हुआ है. आयोजकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को उर्दू मैदान की स्थिति व उर्दू पुस्तकालय के संबंध में बताया. इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि उर्दू मैदान को विकसित कर पुस्तकालय को समृद्ध बनाया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत राजद नेता संतोष मेहता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव मो जावेद, कांग्रेसी नेता परवेज अहमद, हिदायत अहमद, अजीत, सफी के साथ अंजुमन-ए-मोहम्मदिया के अध्यक्ष मो. शमशाद, मेराज जेया, इबरार अहमद रजा समेत अन्य ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें