पटना: पटना से नयी दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार को रद्द रही. गुरुवार को नयी दिल्ली से चली ट्रेन की रैक शाम तक पटना नहीं पहुंची. इस कारण पटना से खुलने वाली ट्रेन को रवाना नहीं किया जा सका.
अचानक ट्रेन रद्द किये जाने से नाराज यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन मैनेजर कक्ष से लेकर इन्क्वायरी तक में जाकर अपनी व्यथा सुनायी.
हंगामे की खबर वरीय अधिकारियों तक भी पहुंची. इसके बाद सीनियर डीसीएम के हस्तक्षेप पर डुप्लीकेट संपूर्ण क्रांति चलायी गयी. ट्रेन रात करीब साढ़े आठ बजे जंकशन से रवाना हुई. हालांकि कई यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करा लिया.